सीवान:निबंधन विभाग के डाटा इं‍ट्री ऑपरेटों की  मौखिक आदेश  पर हुआ  अंतरजिला  तबादला

सीवान:निबंधन विभाग के डाटा इं‍ट्री ऑपरेटों की  मौखिक आदेश  पर हुआ  अंतरजिला  तबादला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अहस्ताक्षरित स्थान्तरण से संघ ने जताई नाराजगी, बिहार के कुल 602 कर्मियों में विभाग के रवैये से रोष

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

 

बिहार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबन्ध विभाग में कार्यरत डाटा इं‍ट्री ऑपरेटरों  ने विभाग के तुगलकी फरमान के विरोध में शनिवार को कार्य बाधित रखा।  मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने बिना किसी पत्र निकाले जिला निबंधन कार्यालय सहित अवर निबंधन कार्यालय में वर्षों से पदस्‍थापित डाटा इंट्री आपरेटरों व कार्यपालक सहायकों को अंतर जिला स्‍थानांतरण कर दिया गया है।

इस तुगलकी फरमान के विरोध में  जिला निबंधन कार्यालय सहित अवर जिला निबंधको  ने  कार्य बाधित रखा। इनके द्वारा दूसरे जिले के निबंधन कार्यालय में योगदान करने के मौखिक आदेश पर रोक लगाने की मांग पर सूबे के सभी निबंधन कार्यालयों में आज शनिवार को एक भी रजिस्ट्री नही हो सका जिसकारण सरकार का करोड़ो रूपये राजस्व की क्षति होने की अनुमान लगाई जा रही हैं।
अहस्ताक्षरित रूप से स्थानान्तरण से बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए अवर मुख्य सचिव सह प्रधान सचिव के के पाठक को ज्ञापन देकर स्थानांतरण के मौखिक आदेश को वापस लेने की मांग की हैं।

मालूम हो कि 28 जनवरी 2022 को बिना पत्रांक,बिना दिनांक एवं हस्ताक्षर रहित सूची के आलोक में अन्य जिलों में योगदान करने हेतु कुल 602 कर्मियों को 28 जनवरी को विरमित कर दिया गया हैं।विभाग के इस रवैये से कर्मियों में काफी रोष हैं।

मिली जानकारी के अनुसार एस्‍कोर के माध्‍यम से वर्ष 2006 में जिला निबंधन कार्यालय व अवर निबंधन कार्यालय में डाटा इंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति हुई थी। इस दौरान कई बार इन लोगों को विभाग ने  पत्र निकाल कर अंतर जिला स्‍थानांतरण भी कर चुकी है। लेकिन इस बार बिना पत्र या आदेश निकाले मौखिक सूचना से दूसरे जिला में  स्‍थानांतरण करना विभाग के नियत पर कर्मियों को शक हो रही है। वहीं वर्ष 2011 में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन से  जिलास्‍तर पर बने पैनल से कार्यपालक सहायकों की भी जिला निबंधन कार्यालय व अवर निबंधन कार्यालय में नियुक्ति हुई है। इस नियुक्ति के नियमावली में इनका अंतर जिला में स्‍थानंतरण होने का प्रावधान नहीं है।

विरोध कर रहे कर्मियों ने एक अडियों वायरल किया है, जिसमें विभाग के अधिकारी सभी जिला के अधिकारियाेंं को     आ स्‍थानांतरण करने का आदेश दे रहे है,  नहीं तो उनका वेतन रोकने की भी बात कर रहे हैं।

बहरहाल जो भी हो निबंधन कार्यालय बंद होने से पूरे प्रदेश में करोंड़ो के राजस्‍व के नुकासन हुए हैं। वहीं आगे सोमवार से भी कर्मी काम का विरोध करने और कार्यालय में तालाबंदी का मन बना रहे हैं।

यह भी पढ़े

सीवान के लाल का शोध यूरोपियन रेडियोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित

समाज सेवी का असामयिक निधन , क्षेत्र में शोक की लहर

युवा क्रांति रोटी बैंक पटना के जरूरतमंदों के संग  : ई०विजय राज.

ट्यूशन से लौट रही छात्रा को युवक ने मारी गोली

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए अब आभिभावक घर बैठे कर सकते हैं आवेदन

आपकी किडनी कब हो रही हैं फेल, पेशाब देने लगता है ये बड़ा संकेत

महंगी बिकिनी पहनने की शौकीन हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं, कीमत सुनकर सिर जाएगा चकरा

Leave a Reply

error: Content is protected !!