डिब्बी चनचौरा बाजार में दिन दहाड़े बमबारी कर बीस लाख के आभूषणों की लूट‚ जिंदा बम बरामद
विरोध में आगजनी व सड़क जाम
श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसूलपुर‚ सारण (बिहार)
सारण सिवान की संयुक्त चनचौरा डिब्बी बाजार पर शनिवार दिन दोपहर लूटेरों के बमबारी से दहल उठा ।यहां सिवान की दरौंदा थाना क्षेत्र वाली डीब्बी बाजार में चनचौरा गांव निवासी सूरज प्रसाद की दुकान पर आधा दर्जन लूटेरों ने हमला कर ताबड़तोड़ बमबारी कर करीब बीस लाख रूपये के आभूषण लूट लिए।
इस दौरान लूटेरों का विरोध करने आये ग्रामीण उमेश यादव रजनीश को बम व पिस्टल के बट से मार घायल कर दिया गया। जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है।और उनकी हालत ठीक है।
लूटेरों ने लूटपाट के दौरान 15 बम विस्फोट कर दोनों बाजारों में दहशत फैला दिया।
विरोध में व्यावसायियों व ग्रामीणों ने आगजनी और सड़क जाम कर यहां पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की है।
घटना के पुलिस के बड़े बड़े पदाधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच जांच कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े
मशरक में ऑनलाइन काम के दौरान कम्प्यूटर इंजीनियर की मौत‚ लुधियाना में भी एक युवक की मौत
शहरों में रहने वाली आधी आबादी फैलाती है 70 प्रतिशत प्रदूषण,कैसे?
मशरक अवर निबंधन कार्यालय के कंप्यूटर कर्मी हड़ताल पर, निबंधन कार्य हुआ ठप्प; लोग परेशान
मशरक थाना में जनता दरबार में एक मामलों का हुआ निष्पादन
सीवान के लाल का शोध यूरोपियन रेडियोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित