सिधवलिया की खबरें ः 27 से दस लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू ‚सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के रामपुर मनसा बाबा के पास एन एच 27 से दस लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया । थानाध्यक्ष धनंजय कुमार द्वारा गस्ती के दौरान रामपुर मनसा बाबा के नजदीक से खजूरिया नया टोला गांव के लुटावन बिंद को दस लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू ‚सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया थानाक्षेत्र के ढेहा सुपौली गांव से शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया । थानाध्यक्ष धनंजय कुमार द्वारा ढेहा सुपौली गाँव से शराब पीकर हंगामा कर रहे साहेब प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
दो पक्षो में जमकर मारपीट में नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू ‚सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया थानाक्षेत्र के बलरा गांव में पूर्व से चले आ रहे विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट हुआ। इस मामले में जंहा एक ओर बलरगांव के सुरेश प्रसाद ने इसी गांव के लालबाबू प्रसाद,मुन्नी देवी,राजू प्रसाद,बुलेट कुमार सहित नौ लोगो पर मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । वंही दूसरी तरफ लालबाबू प्रसाद के तरफ से भी सुरेश प्रसाद,नित्यानंद कुमार सहित पांच लोगों के खिलाफ मारपीट कर घायल करने की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । पुलिस दोनों पक्षो की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े
मशरक में ऑनलाइन काम के दौरान कम्प्यूटर इंजीनियर की मौत‚ लुधियाना में भी एक युवक की मौत
शहरों में रहने वाली आधी आबादी फैलाती है 70 प्रतिशत प्रदूषण,कैसे?
मशरक अवर निबंधन कार्यालय के कंप्यूटर कर्मी हड़ताल पर, निबंधन कार्य हुआ ठप्प; लोग परेशान
मशरक थाना में जनता दरबार में एक मामलों का हुआ निष्पादन