बड़हरिया प्रखंड में बिजली कंपनी ने गुल की 380 घरों की बिजली
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में बिजली कंपनी जेई पंकज कुमार के नेतृत्व में दर्जनों गांव में बिजली डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया। जिस अभियान के तहत बिजली बिल बकाया को लेकर 380 घरों का बिजली का कनेक्शन को काटा गया। अभी तक कम खपत वाले 180 उपभोक्ताओं का मीटर रीडर का जांच कर यूनिट चार्ज किया गया। इसके अलावा प्रखंड़ में एक वर्ष से अधिक दिनों से बिजली बिल बकाया रहने के कारण उपभोक्ताओं का बिजली का डिस्कनेशन किया गया।
इसके अलावा तीन उपभोक्ताओं के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। जेई पंकज कुमार ने बताया कि बिजली कंपनी के दिशा निर्देश में प्रखंड के तमाम गावों में डिस्कनेक्शन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्रखंड के आधा दर्जन गांव जिसमें निरखी छपरा, लकड़ी दरगाह, बड़सरा, बड़हरिया पुरानी बाजार, हथिगाई, कैलगढ, बाजार, चुलाईहाता, खानपुर सहित अन्य गावों में बिजली डिस्कनेक्शन अभियान के तहत उन उपभोक्ताओं का बिजली का कनेक्शन को काटा दिया गया, जो नोटिस देने के बाद भी बिजली का बिल जमा नहीं किए थे।
जिसमें प्रखंड के बड़हरिया में मो हाकिम का 16 हजार रुपये, विकास कुमार 7 हजार रुपये, मौलाना इरशाद खान 20 हजार रुपये, मो जियाउद्दीन 6000 हजार रुपये, विनोद कुमार 7500 रुपये, सोनू कुमार 5300 रुपये, कुवहीं गांव में निजामुद्दीन मियां 7800 रुपये, इकरामुल हक 8600 रुपये, ज्ञानती देवी 14212 रुपये सहित लीलावती देवी, अमीनून निशा, जमुना चौधरी, कलावती देवी, लीलावती देवी, महेश चौधरी, अमर सहित अन्य गावों से कुल 350 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन को काट दिया गया।
वहीं 220 ऐसे उपभोक्ता हैं जिसके बिजली का बिल 15 दिनों में बिल को जमा करने की नोटिस दी गयी है। जेई पंकज कुमार ने बताया कि समय से जो उपभोक्ता बिजली का बिल जमा नहीं करेंगे, उसका कनेक्शन को काट दिया जाएगा। कहा की सभी पंचायतो में बकाया वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित करके बिजली काटने का काम चल रहा है। कोई भी इस दौरान कोई भी अवैध तरीके से बिजली को जलाने में पकड़ा जाएगा तो कनेक्शन काटने के साथ साथ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
यह भी पढ़े
शीतकालीन ओलंपिक में रूस और यूक्रेन तनाव का साया.
सिधवलिया की खबरें ः 27 से दस लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
कार्यपालक सहायकों ने अपनी मांगों के समर्थन में काला पट्टी बांध किया प्रदर्शन
कोरोना के कारण संक्षिप्त होगा श्रद्धांजलि समारोह
कोरोना के कारण संक्षिप्त होगा श्रद्धांजलि समारोह