गोरखपुर से गायब विक्षिप्त को मशरक थाना पुलिस ने परिजनों से मिलवाया, परिजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना पुलिस बिहार पुलिस के नाम को मानवता का फर्ज अदा कर ऊंचा कर रही है।
यह खाकी का वो चेहरा है जो सड़क पर अपना दोहरा कर्तव्य निभा रही है। एक कर्तव्य में देश व समाज की ड्यूटी है तो दूसरे में मानवता की सेवा। सड़क पर भटक रहे विक्षिप्त की सहायता को अब खाकी ने भी हाथ बढ़ा उसके परिजनों से मिलवाया।
इसके लिए विक्षिप्त के परिजनों ने मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार को तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया। मामला है कि रविवार की शाम थाना पुलिस गश्ती दल को रामघाट दलित टोला गांव के धर्मेंद्र मांझी ने एक युवक ने सड़क पर भटकते अवस्था में सौंपा जो नशे की हालत में मौत के आगोश में जाने वाला था।
गश्ती दल में ओम प्रकाश यादव ने बेहोशी की हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां होश आने पर उसनेे अपना पता पतौरा लाला टोला थाना मुफ्फसिल जिला मोतीहारी बताया जिस पर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष से बात कर युवक के परिजनों को सुचना दी गई मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवक पप्पू कुमार पिता स्व मदन महंतों गांव पतौरा लाला टोला थाना मुफ्फसिल जिला मोतीहारी का रहने वाला हैं और उसकी मानसिक स्थिति खराब देख इलाज के लिए गोरखपुर के डा बेरी अस्पताल छात्रसंघ चौराहा में भर्ती कराया गया जहां से वह एक महीने पहले गायब हो गया
जिसको बहुत खोजबीन की गयी वही कैंट थाना गोरखपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी पर कोई पता नहीं चल पाया। मौके पर थाना पुलिस मशरक ने परिजनों को युवक को कागजी कार्रवाई करते हुए सौप दिया। परिजनों ने थाना पुलिस को तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि युवक को गश्ती दल ने सड़क किनारे से बेहोशी हालत में ग्रामीणों की मौजूदगी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जो पिछले एक महीने से मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से भटक गया था और लगातार ठंड में पैदल चलने और भूख प्यास के कारण सड़क किनारे बेहोश हो गया था। जिसे होश पर आने पर पहचान होने पर गर्भ कपड़े, भोजन कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़े
बड़कागांव की उपेक्षित सड़कें होगी पीसीसी, श्मशानघाट की होगी घेराबंदी
Raghunathpur:रविवार को भी चला बकाया बिजली बिल वसूली एवं कनेक्शन काटो अभियान
भ्रष्टाचार एक दीमक की तरह किसी भी देश को खोखला बना देता है-पीएम मोदी.