Breaking

सिधवलिया की खबरें ः कतालपुर की टीम ने बड़हरिया के टीम पर चार विकेट से हराया

सिधवलिया की खबरें ः कतालपुर की टीम ने बड़हरिया के टीम पर चार विकेट से हराया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज बिहारः

गोपालगंज जिले के सिधवलिया स्थित ग्रीन ग्राउंड रेलवे स्टेडियम में जय बहेरा बाबा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को कतालपुर तथा बरहड़िया की टीमो के बीच खेला गया । फाइनल मैच का उदघाटन युवराज सुधीर सिंह ने फीता काटकर किया। उसके बाद फाइनल मुकाबला शुरू हुआ। पहले ब्लेबाजी करते हुए बड़हरिया की टीम ने अपने सभी विकेट खोकर 127 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी कतालपुर की टीम अपने छह विकेट खोकर 128 रन बनाकर चार विकेट से ये मैच जीत लिया ।

मैंन आफ द सीरीज बड़हरिया के विनय तथा मैन आफ द मैच कतालपुर के पप्पू को दिया गया। विजेता टीम को जय बहेरा बाबा कप की ट्रॉफी स्थानीय मुखिया प्रिययंका कुमारी के सौजन्य से विधायक प्रेमशंकर यादव ने दिया। वंही विधायक द्वारा विजेता टीम को नगद ग्यारह हजार रुपये भी दिए गए जबकि बी डी सी सदस्य विनोद मांझी द्वारा मैन ऑफ द सीरीज को एक रेंजर साइकिल उपहार स्वरूप दिया गया। युवराज सुधीर सिंह द्वारा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों को पाँच, पाँच हजार रुपये के नगद इनाम दिए गए।

इस अवसर पर विधायक प्रेमशंकर यादव ने कहा कि खेल युवाओं में उत्साह के साथ समाजिक समरसता भी लाती है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जंहा भी युवा खेल का आयोजन करते हैं वँहा खेल को प्रोत्साहित करने के लिए वो उपस्थित रहेंगे। मौके पर प्रदीप ,ललन यादव,राजीव कुमार,निरंजन तिवारी,शहजाद, पुनीत कुमार,अनिल यादव,राहुल सिंह,प्रेम यादव आदि उपस्थित थे।

 

गेहूं के खेत में मिली शव के मामले में युवती के माँ ने दर्ज कराई यू. डी.केस

श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज बिहारः

सिधवलिया थाना के जलालपुर गांव की एक युवती की गेहू के खेत मे मिली शव मामले में तीसरे दिन युवती की मां रीना देवी के बयान पर यूडी केस दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।बताते चले गुरुवार को गेहू के खेत मे सिचाई करने अपने मा के साथ गयी युवती जब घर वापस नही पहुची तो परिजन चिंतित होकर युवती की खोजबीन शुरू किए तो युवती का शव गांव के ही गेहू की खेत मे मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मृत युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया था।

 

शादी की नियत से गायब युवती के मामले में प्राथमिकी दर्ज़

श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज बिहारः
सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की एक युवती को शादी की नीयत से गायब कर दिए जाने की सूचना है।इस मामले में युवती के पिता झखर सहनी के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।घटना दो दिन पूर्व की है।इस मामले में उसी गांव के सूरज सहनी,रीना देवी,भुआली सहनी,अमीर सहनी सहित चार को आरोपित किया गया है।

 

करसघाट में मनाई गई गांधी की पुण्य तिथि

श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज बिहारः
सिधवलिया प्रखंड के करसघाट में राष्ट्र पिता महात्मा गांध पुण्य तिथि मनाई गई।इस दौरान गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके द्वारा राष्ट निर्माण व अंग्रेजो के विरुद्ध सत्य अहिंसा के बल पर चलाये गए आंदोलनों पर चर्चा की गई।अध्यक्षता स्थानीय मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना कुवर उर्फ ब्रजेश कुमार ने की।मौके पर मृत्युंजय कुमार सिंह,पंकज गुप्ता,उपेंद्र साह, डुग्गी पांडेय,दीनानाथ सिंह,बिंदा सिंह मौजूद थे।

 

यह भी पढ़े

फील्ड मार्शल करिअप्पा के सेवा कार्य की सदैव सराहना होती है।

लूट के विरोध में दूसरे दिन भी  पुलिस चौकी की मांग को लेकर बंद रहा चनचौरा बाजार

शैलैश समदर्शी व संदीपलाल सागर के भजन कीर्तन से गूंजा दूधनाथ मंदिर नवादा

महात्मा गांधी की ईमानदारी, स्पष्टवादिता, सत्यनिष्ठा और शिष्टता के कई किस्से प्रचलित हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!