आभूषण व्यवसाई के यहां लूट की घटना पर स्वर्ण व्यवसायियों ने बैठक में जताई चिंता
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के डिब्बी चन चौरा बाजार स्थित मां लक्ष्मी ज्वेलर्स के आभूषण विक्रेता के यहां शनिवार को दिन दहाड़े अपराधियों द्वारा गोली बारी कर लूट की घटना को अंजाम देने से चिंतित भगवानपुर प्रखंड स्वर्ण व्यवसाई संघ की बैठक रविवार को प्रखंड अध्यक्ष कमल प्रसाद सोनी के अध्यक्षता में की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए सोनी ने कहा कि सरकार अपराध की घटना पर मौन है ।अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है । आए दिन व्यवसाई लूट , हत्या सहित अन्य अपराधिक घटनाओं का शिकार होते जा रहे है लेकिन पुलिस प्रशासन अपराध पर
अंकुश लगाने में सक्षम नहीं दिख रही ।
उन्होंने कहा कि एक बार फिर से सिवान जिले में अपराध सिर चढ़ कर बोलना शुरू कर दिया है । उन्होंने कहा कि अगर यही स्थिति बनी रही तो व्यवसायियों को अपना व्यवसाय बंद कर पलायन करना पड़ेगा । बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आभूषण व्यवसायियों को सुरक्षा देने तथा अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की गई है । बैठक में जितेन्द्र प्रसाद सोनी , त्रिलोकी प्रसाद सोनी , बीरेंद्र प्रसाद सोनी , शभु प्रसाद सोनी ,
कृष्णा प्रसाद , हरि किशोर सराफ , परमेश्वर प्रसाद सोनी , सुग्रीव प्रसाद सोनी , चंदन प्रसाद सोनी आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
फील्ड मार्शल करिअप्पा के सेवा कार्य की सदैव सराहना होती है।
लूट के विरोध में दूसरे दिन भी पुलिस चौकी की मांग को लेकर बंद रहा चनचौरा बाजार
शैलैश समदर्शी व संदीपलाल सागर के भजन कीर्तन से गूंजा दूधनाथ मंदिर नवादा
महात्मा गांधी की ईमानदारी, स्पष्टवादिता, सत्यनिष्ठा और शिष्टता के कई किस्से प्रचलित हैं.