पचरूखी की खबरें ः सहलौर गांव में कुँए का हुआ जीर्णोद्धार
श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष शर्मा‚ सीवान (बिहार)
सारण जिले के पचरुखी प्रखण्ड क्षेत्र के सहलौर गांव में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कुँए का जीर्णोद्धार कराया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया संजय कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए पंचायत में योजनाएं शुरू हो गयी हैं। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पंचायत क्षेत्र के उन सभी कुओं का जीर्णोद्धार किया जाएगा, जिनका जिओ टैगिंग हो गया है।
पचरुखी बाजार में सड़क का चौड़ीकरण हुआ शुरू
श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष शर्मा‚ सीवान (बिहार)
पचरुखी बाजार में सड़क का चौड़ीकरण शुरू हो गया है। सड़क चौडीकरण के लिए कई जेसीबी के साथ ढाई दर्जन से ज्यादा मजदूर काम पर लगे हुए हैं। सड़क चौड़ीकरण शुरू होने से पचरुखी क्वासियों में खुशी है। स्थानीय रहवासी सूरज कुमार, विशाल साह और चंदन गुप्ता ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण होने से बाजार से अतिक्रमण भी हटेगा और आमजन को सहूलियत भी होगी।
यह भी पढ़े
अप्रवासी भारतीयों की भारत के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका है।
.सिधवलिया की खबरें ः कतालपुर की टीम ने बड़हरिया के टीम पर चार विकेट से हराया
आसान नहीं है युवा मतदाताओं को लुभाना,क्यों?
आभूषण व्यवसाई के यहां लूट की घटना पर स्वर्ण व्यवसायियों ने बैठक में जताई चिंता