चार बदमाशों ने हथियार के बल पर की स्वर्ण व्यवसायी से आभूषण, बाइक और रुपये की लूट
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी सीवान मुख्यमार्ग के भलुई मंदिर और पनिसरा के बीच में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी से आभूषण, बाइक,मोबाइल समेत 25 हजार रुपये की लूट आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर कर ली।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के लकड़ी बाजार के बलिष्टर साह के पुत्र प्यारेलाल सोनी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बलेथा बाजार स्थित आभूषण दुकान श्रेया ज्वेलर्स को बंद कर अपनी बाइक से अपने घर लौट रहे थे।
वे जैसे ही भलुई मंदिर और पनिसरा के बीच सुनसान जगह पर पहुंचे, दुकान से ही दो बाइक पर पिछा कर रहे चार बदमाशों ने प्यारेलाल सोनी को पीछे से धक्का मार दिया और आभूषण व्यवसायी बाइक समेत जमीन पर गिर गये।
उसके बाद अपराधियों ने आग्नेयास्त्र के बल पर दुकानदार प्यारेलाल सोनी की हीरो बाइक और आभूषण और सोने-चांदी से भरे बैग को लूट कर सीवान की ओर भाग निकले।
बताया जाता है कि प्यारेलाल सोनी की बैग में आभूषण के अलावे 25 हजार रुपये, दुकान की चाबी सहित अन्य सामान था। घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एसआई राजेश कुमार,एएसआई शैलेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया।
साथ ही, पुलिस ने लकड़ी- सीवान मुख्यमार्ग की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस घटना के बाद स्वर्ण व्यवसायियों सहित अन्य दुकानदारों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
यह भी पढ़े
मन की बात: भ्रष्टाचार के दीमक को खत्म करें–मोदी.
महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर में पुण्यतिथि पर याद किये गये महात्मा गांधी
एनटीडी एवं कुष्ठ दिवस के रूप में मनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि
जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में मनाया गया कुष्ठ रोग निवारण दिवस
पचरूखी की खबरें ः सहलौर गांव में कुँए का हुआ जीर्णोद्धार