एमएलसी केदारनाथ पांडेय के पुत्र के निधन पर शोकसभा आयोजित
हजरत अल्लामा अल्हाज शबीहुल कादरी के निधन पर भी शोकसभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के जेड.ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिवार ने हजरत अल्लामा अल्हाज शबीहुल कादरी और युवा समाजसेवी मनोज कृष्ण के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है ।
महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव जफ़र अहमद गनी ने कहा कि स्वर्गीय मनोज कृष्ण बिहार विधान परिषद सदस्य केदारनाथ पांडेय के मंझले पुत्र थे ।
उन्होंने अल्पकाल में ही समाजसेवा में अपनी पहचान बनायी थी । उनके नहीं रहने से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जावेद इकबाल ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरा महाविद्यालय परिवार पांडेय जी के साथ है ।
मरहूम कादरी साहब को याद करते हुए जफ़र अहमद गनी ने कहा कि मकदूम सराय में अरबी कॉलेज की नींव रखने और मदरसा मुहिउल उलुम ने निर्माण में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है ।
शोक सभा में महाविधालय के प्राचार्य प्रो. इकबाल जावेद , प्रो. अबुल हयात , प्रो. अजीमुद्दीन प्रो. मजहर गनी , प्रो. अब्दुल कलाम , प्रो अशोक पांडेय , डॉ. इदरीश , प्रो. जीतेन्द्र वर्मा , इम्तियाज फुरकनी आदि ने भाग लिया ।
यह भी पढ़े
कॉलेज में हो गया था फेल, लेकिन वह युवक अब है1600 अरब का मालिक!
8 पत्नियों के साथ रहता है युवक, सबके साथ सोने के लिए तय किया समय!
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा ”जोड़ियां स्वर्ग में नहीं, नरक में बनती हैं ” पढ़े क्या है मामला
सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर आयोजित हुई शांति समिति की बैठक