झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्‍पताल रिम्स में डॉक्टरों ने पेट में छोड़ दिया था तौलिया! दर्द से कराहती रही महिला , पढ़े फिर क्‍या हुआ

झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्‍पताल रिम्स में डॉक्टरों ने पेट में छोड़ दिया था तौलिया! दर्द से कराहती रही महिला , पढ़े फिर क्‍या हुआ

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स (RIMS) में एक बार फिर बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. डाक्‍टरों की लापरवाही के कारण करीब एक माह तक महिला दर्द से कराहती रही, जब जांच हुआ तो पता चला क‍ि डॉक्टर ने पेट में ही तौल‍िया छोड़ द‍िया था.

अस्पताल की ये फजीहत रिम्स के स्त्री रोग विभाग और सर्जरी विभाग की लापरवाही के कारण हुई है. दरअसल रिम्स के स्त्री रोग विभाग की डाक्टर मीना मेहता की यूनिट के डाक्टरों की लापरवाही से 28 वर्षीय महिला सीमा करीब एक महीने से पेट दर्द से कराहती रही. लेकिन, पीड़िता की शिकायत के बाद भी डॉक्टर इस मामले में गंभीर नहीं हुए, जिस कारण महिला निजी अस्पताल के पास गई जहां सिटी स्कैन के बाद पता चला कि महिला के पेट मे एक बड़ा तौलिया है जिसके बाद महिला का ऑपरेशन किया गया.

पीड़ित परिवार के अनुसार गर्भवती महिला के पेट में सर्जरी के दौरान तौलिया छोड़ दिया गया था. बाद में निजी अस्पताल में सिटी स्कैन के दौरान पता चला कि पेट में तौलिया है. बरियातू के ही एक निजी अस्पताल में आपरेशन कर तौलिया निकाला गया.ऑपरेशन के बाद महिला की हालत स्थिर बतायी जा रही है.

 

जानकारी के अनुसार पांच जनवरी को रिम्स में मेन रोड रांची की रहनेवाली 28 वर्षीय महिला रिम्स के प्रसूति विभाग में एडमिट हुई थी. गर्भवती महिला का बच्चा उसके पेट में फंस गया था, जिसके बाद चिकित्सकों के कहने पर महिला का आपरेशन किया गया. इसके कुछ दिन बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गयी. लेकिन, महिला का स्टीच नहीं सुखा. उसके पेट के हिस्से में सर्जरी के लिए किए गए छिद्र से लगातार खून व पस बहता रहा.

 

इसके बाद पीडि़ता सीमा फिर डा. मीना मेहता के पास गयी और अपनी पीड़ा बतायी. इस पर डा. मीना ने उसे सर्जरी विभाग में रेफर कर दिया, जिसके बाद उसे घाव सूखने के दवा दिया गया लेकिन, फायदा नहीं हुआ जिस कारण पीड़िता के परिजन महिला को लेकर निजी अस्पताल गए. निजी अस्पताल में जब महिला के पेट का स्कैन हुआ तो पता चल कि रिम्स में ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने तौलिया पेट में छोड़ दिया था. फिर महिला का निजी अस्पताल में ऑपरेशन कर तौलिया बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़े

सारण में स्कार्पियों के रौंदने से सिवान के ट्रक ड्राइवर व खलासी की मौत

एमएलसी केदारनाथ पांडेय के पुत्र के निधन पर शोकसभा आयोजित

कॉलेज में हो गया था फेल, लेकिन वह युवक अब है1600 अरब का मालिक! 

8 पत्नियों के साथ रहता है युवक, सबके साथ सोने के लिए तय किया समय! 

बॉम्बे हाई कोर्ट  ने कहा ”जोड़ियां स्वर्ग में नहीं, नरक में बनती हैं ” पढ़े क्‍या है मामला

Leave a Reply

error: Content is protected !!