शादी के 5 घंटे बाद ही दुल्हन हो गई विधवा, बहन के लिए सजे मंडप से उठी भाई की अर्थी, पढ़ें दर्दनाक कहानी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दर्दनाक घटना हुई है. शादी के महज पांच घंटे बाद ही दुल्हन विधवा हो गई. दूल्हा शादी के बाद ससुराल से अपने घर जाने के लिए निकला, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इतना ही नहीं दूल्हे के परिवार में उसी दिन उसकी बहन की डोली उठनी थी, लेकिन उसके पहले ही भाई की अर्थी वहां से उठी.
घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. पूरा मामला बालोद जिले के ग्राम लाटाबोड़ की है. जहां शादी के कुछ घंटे बाद ही दूल्हे की मौत हो जाती हैं वही दूल्हे की बहन की शादी वाले दिन भाई की मौत होना इस घटना से मानो पूरा जिला भी सहम गया हो.
बता दें कि ग्राम लाटाबोड़ के रहने वाले युवक छगन लाल साहू की शादी बीते 22 को धमतरी जिले के कुर्रागांव में हुई. शादी बाद अगले दिन 23 जनवरी को दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर बारातियों संग वापस लौट रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसके सीने में दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई.
जिस दिन सुबह रविवार को उसकी मौत हुई उसी दिन छगनलाल की बहन की भी शादी थी, जिस मंडप में भाई की शादी हुई जिस मंडप में बहन की विदाई होने वाली थी और उसी मंडप में ग्रामीण छगन की मौत पर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.
इसी दौरान बालोद के पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भैया राम सिन्हा अपने तमाम कांग्रेसी नेताओं के साथ मृतक के परिजनों से मुलाकात की और इस घटना पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि यह दिल को झकझोर देने घटना है.
इससे उनकी भी आंखें भर आई और परिवार को संबल प्रदान किया. घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. घटना के बाद से परिवार के सदस्य एक तरह से सदमे में ही हैं. बताया जा रहा है कि छगन लाल साहू को पहले से कोई गंभीर बीमारी नहीं थी. इसके बाद भी अचानक दिल का दौरा पड़ने से लोग हैरान हैं.
यह भी पढ़े
सारण में स्कार्पियों के रौंदने से सिवान के ट्रक ड्राइवर व खलासी की मौत
एमएलसी केदारनाथ पांडेय के पुत्र के निधन पर शोकसभा आयोजित
कॉलेज में हो गया था फेल, लेकिन वह युवक अब है1600 अरब का मालिक!
8 पत्नियों के साथ रहता है युवक, सबके साथ सोने के लिए तय किया समय!
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा ”जोड़ियां स्वर्ग में नहीं, नरक में बनती हैं ” पढ़े क्या है मामला