शिक्षक कभी अवकाश ग्रहण नहीं करते,शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं : उदय शंकर”गुडू

शिक्षक कभी अवकाश ग्रहण नहीं करते,शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं : उदय शंकर”गुडू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद  मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


सारण जिले के  मांझी प्रखंड अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय के पदस्थापित शिक्षक शम्सतबरेज सिद्दिकी के अवकाश ग्रहण के मौके पर विदाई सह सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित शिक्षक नेता एवं बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू ने ने उक्त बातें अपने संबोधन में कहीं।

साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के बनते -बिगडते समीकरणों पर भी शिक्षक की नजर होनी चाहिए।सम्मान समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सारण जिला राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह चुन्नू ने किया।उन्होंने इस अवसर पर अवकाश ग्रहण कर रहे सम्मानित शिक्षक शम्स तबरेज सिद्दिकी


द्वारा किये गए विद्यालय के प्रति कार्यो की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के साथ स्वास्थ्य लाभ की कामना की।वहीं इस अवसर अवकाश ग्रहण कर रहे सम्मानित शिक्षक °श्री सिद्दिकी ने कहा कि मेरी जब भी जरूरत इस विद्यालय को पड़ेगी मैं नि:संकोच हाजिर रहूंगा।

समारोह के शुरुआत में उपस्थित शिक्षकों ने फूल-माला के साथ स्वागत करते हुए शाल-चादर एवं अंगवस्त्रों से सम्मानित किया।सम्मान समारोह को मुख्य रूप से शिक्षक नेता सतीश कुमार सिंह के अलावा गणेश पंडित, दीपक ठाकुर, असरफ

 

अली,शिक्षिका गुंजा कुमारी, गीता शर्मा, मृदुला कुमारी सहित शशिकांत शर्मा, ध्रुप मिश्रा आदि ने संबोधित किया।इस अवसर अन्य ग्रामीण बंधुओं भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शामिल हुए।धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक राजकेश्वर राम ने किया।

यह भी पढ़े

देश की समृद्ध विरासत को पुनः प्राप्त करने की जरूरत क्यों है?

इस बार के बजट में आत्मनिर्भरता पर जोर होगा.

इंटरनेट मीडिया पर चल रही फर्जी खबरें खतरा पैदा करतीं है,कैसे?

जयशंकर प्रसाद हिन्दी नाट्य जगत् और कथा साहित्य में एक विशिष्ट स्थान रखते हैं।

वस्तुओं को घरों तक निर्धारित समय के भीतर पहुंचाने का प्रयास कठिन है,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!