अमनौर थाना में सरपंचों से ज्यादा सम्मान दलालों को मिलती है,पुलिस सरपंचों का फोन तक नहीं उठाते
सरपँच संघ की बैठक में सरपंचों ने कहा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के अपहर गांव में प्रखण्ड सरपँच संघ का एक अहम बैठक आयोजित हुई,बैठक की अध्यक्षता लाल बाबू सिंह ने किया।इस दौरान दर्जनों सरपँच व सरपँच प्रतिनिधियो ने भाग लिया।बैठक में संगठन के मजबूती के साथ कई मुधा पर चर्चा हुई।सभी का कहना था कि
सरपंच पद पर निर्वाचित हुए कई माह बीत गया,अभी तक प्रभार नही मिला है,नही संयुक्त खाता ही खुल पाया है।जनता प्रत्येक दिन कार्य के लिए दौड़ रहे है।हुस्सेपुर व तरवर पंचायत में अभी तक न्याय सचिव का नियुक्ति तक नही हुई है।
इन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना में सरपँच से ज्यादा मान सम्मान दलालों का है,थाना अध्यक्ष द्वारा सरपंचों का फोन नही उठाया जाता है नही उनको थाना पर सम्मान मिलता है।
जिसका शिकायत संघ द्वारा जिला धिकारी से करने का निर्णय लिया।आये दिन जन प्रतिनिधियों का जिस प्रकार निर्मम हत्या हो रही है,इस माहौल में दो पक्षो का न्याय कैसे हो सकता है,सरपंचों की सुरक्षा का मांग किया गया।
सरपंच संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरज कुमार सिंह ने सरकार से एमएलसी चुनाव में सरपँच व पंच दोनों को वोट देने का अधिकार मंगा।बैठक में मुख्य रूप से सरपँच संघ के उपाध्यक्ष रणधीर कुमार,सरपँच राकेश रंजन,रविंदर प्रसाद,किरण देवी,निर्मला देवी,कृष्णा राम,राजेश राम,सुरेंद्र यादव,उप सरपंच अतुल कुमार,रीता कुमारी,अजय कुमार त्रिपाठी समेत दर्जनों सरपँच भाग लिया।
यह भी पढ़े
जाम की समस्या से जूझ रहे हैं सहरसा
भगवानपुर हाट की खबरें : सारीपट्टी गांव में आई बारात से बोलेरो की हुई चोरी
सहरसा में कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित
शिविर में 215 छात्र-छात्राओं का निशुल्क हुआ नामांकन
सिधवलिया की खबरें : किसानों ने मनाया विश्वासघात दिवस