देश Budget 2022 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान- डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी और 80 लाख मकान बनाए जाएंगे
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
Budget 2022: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि देश के पीएम और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में देश के सभी सेक्टर की भावनाओं को देखते हुए एक समावेशी बजट आने वाला है जिससे निश्चत तौर से देश के लोगों का कल्याण होगा और देश भी आगे बढ़ेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) कैबिनेट की मंजूरी के बाद संसद में अपना चौथा बजट पेश करना शुरू कर दिया है। वित्त मंत्री ने इस बजट में युवाओं को 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है। साथ ही कहा है कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी। बता दें कि वित्त मंत्री ने आम बजट 2022 पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय पहुंचीं और इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी।
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पेश होने वाले इस बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदें हैं। Budget 2022 Live Updates.. बजट भाषण पढ़ रहीं निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है। निर्मला सीतारण ने अपने भाषण की शुरुआत कोरोना वायरस महामारी के दुष्प्रभावों का जिक्र करते हुए कि है।
वित्त मंत्री ने कहा है कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का असर कम है, लेकिन इससे भी आर्थिक गतिविधियों में थोड़ी बाधा तो जरूर हुई है। वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि भारत को अगले 25 वर्ष की बुनियाद मिलेगी। अगले वित्त वर्ष में आर्थिक ग्रोथ 9.2 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई गई है। मौजूदा वर्ष में भारत की आर्थिक ग्रोथ 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है, ये बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज़्यादा है।
जल्द आएगा LIC का आईपीओ, 30 लाख अतिरिक्त नौकरियां देने की क्षमता, 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हो गया है। और एलआईसी का आईपीओ अब जल्द ही आएगा। जिसमें 30 लाख अतिरिक्त नौकरियां देने की क्षमता है।
वित्त मंत्री ने कहा है कि इस आम बजट से किसान, युवाओं को फायदा मिलेगा। आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी। अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी। इसके साथ अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे। और 8 नई रोपवे का निर्माण भी किया जाएगा। नेशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 किलोमीटर तक बढ़ाई जाएगी
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि 2022-23 के बीच नेशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा। वहीं पहाड़ी इलाकों के पर्वतमाला रोड को पीपीपी मोड्स पर लाया जाएगा। सिलेबस मे फॉर्मिंग कोर्स जुड़ेगा, आर्गेनिक खेती को मिल सकेगा बढ़ावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसानी से जुड़े कोर्स सिलेबस में जुड़ेंगे।
इसके लिए राज्यों सरकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे अपने सिलेबस मे फॉर्मिंग कोर्स को जरूर जोड़ें। गंगा कॉरिडोर के नजदीक नेचुरल फॉर्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। वहीं छोटे उद्योग एमएसएमई को क्रेडिट गारंटी स्कीम से मदद दी जाएगी। जिससे आर्गेनिक खेती को बढ़ावा मिलेगा। डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी और 80 लाख मकान बनाए जाएंगे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कहा कि कोरोना वायरस महामारी में पढ़ाई का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। अब डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। वहीं एक क्लास एक टीवी चैनल को 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनल किया जाएगा। मानसिक समस्याओं के लिए नेशनल टेलीमेंटल हेल्थ प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 और 2023 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाए जाएंगे। इनके लिए 48 हजार करोड़ का फंड रखा गया है। बजट पेश करने को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिली * केंद्रीय कैबिनेट ने आम बजट 2022 को पेश करने की अनुमति दे दी है। कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, रेलवे, संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के अलावा अन्य नेता मौजूद रहे।
* बजट 2022 के पेश होने से पहले ही शेयर बाजार में बड़ा उछाल देखा जा रहा है। सेंसेक्स में 582.85 अंक ऊपर चढ़कर 58,597.02 पर खुला है तो वहीं निफ्टी 156.20 अंकों की बढ़त के साथ 17496.05 पर खुला है। * प्रधानमंत्री मोदी संसद पहुंच गए हैं। इसके बाद बजट पर चर्चा के लिए कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में बजट को मंजूरी मिलने के बाद उसे संसद में 11 बजे पेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रेलवे, संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी इस कैबिनेट बैठक में शामिल हुए। * कैबिनेट मीटिंग के लिए मंत्रियों का पहुंचना शुरू हो चुका है।
अमित शाह और राजनाथ सिंह बैठक के लिए। पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अब इंतजार है। * वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर राष्ट्रपति भवन से रवाना हुईं। इसके बाद वे संसद भवन पहुंची हैं। * बजट की प्रतियां(बजट कॉपियां) संसद भवन पहुंचीं। * वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। * वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से आज सुबह करीब 8.30 बजे रवाना हुईं। इसके बाद वे वित्त मंत्रालय पहुंचीं। थोड़ी देर बाद यहां से वे रवाना हुईं।
आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेपरलेस बजट पेश करेंगी। * केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड वित्त मंत्रालय पहुंचे। वहीं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय पहुंचे। * केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि देश के पीएम और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में देश के सभी सेक्टर की भावनाओं को देखते हुए एक समावेशी बजट आने वाला है जिससे निश्चत तौर से देश के लोगों का कल्याण होगा और देश भी आगे बढ़ेगा। * संसद में आज बजट पेश किया जाएगा, इससे पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड ने अपने आवास पर पूजा की। भागवत किशनराव कराड ने कहा, “प्रधानमंत्री ने अपेक्षा की है कि बजट में हर दल को सहकार्य करना चाहिए। * कोरोना महामारी काल में रोजगार का संकट और बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर आज सबकी नजरें टिकी हैं। खासकर सैलरीड क्लास को इस बजट से ज्यादा उम्मीदें। क्योंकि पिछले तीन-चार बजट से कुछ खास राहत नहीं मिली है। वहीं, किसान, महिला, बुजुर्ग, विद्यार्थी, युवा, उद्यमी समेत तमाम वर्ग भी इस बजट पर टकटकी लगाए है।
यह भी पढ़ें
बजट 2022: युवाओं को 60 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता, बढ़ेंगी रोजगार की उम्मीदें
तमिलनाडु पुलिस ने बच्चे के अपहरण का मामला 3 घंटे में सुलझाया, किडनैपर गिरफ्तार
01 फरवरी ? वैज्ञानिक शंभुनाथ डे की जयंती पर विशेष
बेउर जेल के एक कैदी की ईलाज के दौरान मौत