आर के करंजिया की पुण्यतिथि पर डेमोक्रेटिक राइटर्स एसोसिएशन की हुई स्थापना
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
समाजिक संगठन डीडीएमकेएस और स्नेही रेडियो सिवान के संयुक्त प्रयास से आर के करंजिया की पुण्यतिथि पर डेमोक्रेटिक राइटर्स एसोसिएशन की स्थापना की गई । कार्यक्रम के संयोजक हरिहर आजाद ने कहा कि ब्लिट्ज़ के संस्थापक एवं प्रधान संपादक करंजिया साहब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर अपनी पैनी नजर रखते थे । ब्लिट्ज़ “खोजी पत्रकारिता” का ऐसा मानक था जिसमें विश्वसनीयता का बेजोड़ सम्मिश्रण था जो सत्ता के गलियारे में बैठे शीर्ष लोगों तथा उनके राज सिहासन को हिला देता था ।
वैसे उस जमाने में अनेक समानांतर अखबार निकलते थे लेकिन ब्लिट्ज़ अपने आप में अनूठा था क्योंकि वह लोकतांत्रिक मूल्यों तथा धर्मनिरपेक्षता का प्रबल समर्थक था । प्रोफेसर अशोक प्रियंवद ने अपने उद्बोधन में कहा कि उनका झुकाव मूलतः समाजवाद के तरफ था वह समाज के सबसे नीचे पायदान पर बैठे व्यक्ति के लोगों की आवाज थे ।
डॉ अली असगर सिवानी ने करंजिया साहब के जीवन से संबंधित एक गीत प्रस्तुत किया जिसको सबने सराहा। मधुसूदन प्रसाद ने ब्लिट्ज़ की तारीफ करते हुए कहा कि यह अखबार सच्चाई और धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक था जिसको पढ़ने के लिए लोगों में बेचैनी रहती थी ।
स्वर्णिमा सिंह, डॉ अरविंद कुमार शुक्ला, राजीव कुमार ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । रेडियो स्नेही के डायरेक्टर मधुसूदन पंडित ने कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा समापन किया
यह भी पढ़े
आर्थिक सर्वेक्षण में 9.2% विकास दर होने की जतायी गयी उम्मीद संतोषजनक है,कैसे?
बजट में बिहार को सीधे तौर पर कोई सौगात नहीं,क्यों?
अमनौर में दो केंद्रों पर इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त हुआ प्रारंभ
मशरक की खबरें : ऑटो सवार जीविका दीदी से महिलाओं ने ठगे रूपये
नवजात शिशुओं के लिए वरदान है “राफ्ट” मोबाइल एप्लीकेशन