बीडीसी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मनरेगा भवन में मंगलवार को बीडीसी की बैठक प्रखंड प्रमुख हरेन्द्र पासवान की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रखंड प्रमुख ने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित मुखियों, बीडीसी सदस्यों व अन्य लोगों का अभिवादन किया तथा प्रखंड के सभी बीस पंचायतों में योजनाओं के कार्यान्वयन सही ढंग से हो इसपर चर्चा की।
बैठक में आवास योजना, कृषि, स्वास्थ्य, आपूर्ति, नलजल योजना में हो रही अनियमितताओं पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए सुधार की मांग की। बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष मनमोहन मिश्रा ने पंचायतों के विकास में अधिकारी स्तर से पारदर्शिता लाने की मांग उठाई।
वहीं बिठुना पंचायत के मुखिया राजेन्द्र सिंह ने पूर्व में कराए गए विकास योजनाओं की जांच की मांग की।
धन्यवाद ज्ञापन उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने किया। बैठक में बीडीओ डॉ. कुंदन, सीओ रणधीर कुमार, एमओ शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा
पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार, मुखिया मनमोहन मिश्र, राजेन्द्र सिंह, प्रिया सिंह, निपु देवी, जितेन्द्र पासवान, पम्मी कुमारी, शकुंतला देवी, मंटू द्विवेदी, शमीम खां, चांदनी कुमारी, बीडीसी सदस्य रामजी चौधरी आदि थे।
यह भी पढ़े
न्यूज़ पोर्टल ‘आपका हरकारा’ के द्वारा जयशंकर प्रसाद पर ई-परिचर्चा का हुआ आयोजन.
सिधवलिया की खबरें : युवाओं का आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
रात्रि प्रहरियों की बैठक आगामी चार फरवरी को
आर के करंजिया की पुण्यतिथि पर डेमोक्रेटिक राइटर्स एसोसिएशन की हुई स्थापना
आर्थिक सर्वेक्षण में 9.2% विकास दर होने की जतायी गयी उम्मीद संतोषजनक है,कैसे?