Breaking

भगवानपुर हाट की खबरें : केन्द्रीय बजट किसानों की आय दुगुना करने वाला बजट

भगवानपुर हाट की खबरें : केन्द्रीय बजट किसानों की आय दुगुना करने वाला बजट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ,  सीवान (बिहार):

लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया केन्द्रीय बजट में किसानों महिलाओं और नौजवानों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का भी ख्याल रखा गया है।

इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि यह बजट किसानों की आय को दुगना करने वाला बजट है। इसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय ने कहा कि  2022-23 का बजट सर्व समावेशी है। यह बजट आम आदमी, गांव-गरीब, किसान, महिलाओं व युवाओं की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने वाला सिद्ध होगा।

 

 

वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति के गठन एवं वार्ड सचिव के चयन में अनियमितता का आरोप

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ,  सीवान (बिहार):
प्रखंड के ब्रह्मस्थान पंचायत के वार्ड 6 में वार्ड क्रियान्वयन समिति एवं प्रबंध समिति के गठन एवं वार्ड सचिव के चयन में अनियमितता को लेकर मंगलवार को इस वार्ड की पंच लैला खातुन ने पचास से अधिक ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपा है।

इसमें उन्होंने वार्ड सदस्य रौशन तारा बीबी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी सूचना नहीं दी गई तथा मनमानी करते हुए अपने पक्ष के लोग का हस्ताक्षर कराकर चुनाव करा लिया। इस चुनाव से ग्रामसभा के लोग सहमत नहीं है।

साथ हीं मुझे विश्वास में न लेना भी चुनाव प्रक्रिया को पूरा नहीं करती है। उन्होंने चयन को निरस्त कर पुनः ग्रामसभा की बैठक बुलाकर चुनाव कराने की मांग की है। आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में हसीना बीबी, नूरतारा प्रवीन, माजिद हुसैन, शहाबुद्दीन अंसारी, हफीज अंसारी, रजब अली, हसरत अंसारी शामिल है ।

यह भी पढ़े

न्यूज़ पोर्टल ‘आपका हरकारा’ के द्वारा जयशंकर प्रसाद पर ई-परिचर्चा का हुआ आयोजन.

सिधवलिया की खबरें :  युवाओं का आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

रात्रि प्रहरियों की बैठक आगामी चार फरवरी को

आर के करंजिया की पुण्यतिथि पर डेमोक्रेटिक राइटर्स एसोसिएशन की हुई स्थापना

आर्थिक सर्वेक्षण में 9.2% विकास दर होने की जतायी गयी उम्मीद संतोषजनक है,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!