विश्व कैंसर दिवस : जिले में 04 से 10 फरवरी तक चलेगा कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता अभियान

विश्व कैंसर दिवस : जिले में 04 से 10 फरवरी तक चलेगा कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता अभियान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क कैंसर चिकित्सा परामर्श सह जागरूकता शिविर आयोजित कर संभावित मरीजों की होगी स्क्रीनिंग:
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने पत्र जारी कर राज्य के सभी सिविल सर्जन को दिए आवश्यक निर्देश:

श्रीनारद मीडिया, गया, (बिहार):

गया जिला में 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। यह अभियान 10 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान पूरे सप्ताह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी स्वास्थ्य स्थानों पर नि:शुल्क कैंसर चिकित्सा परामर्श सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के माध्यम से आमजनों को कैंसर से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा और लोगों को इसके लक्षण, कारण एवं बचाव की जानकारी दी जाएगी। ताकि लोग शुरुआती दौर में ही कैंसर का पहचान कर समय पर अपना इलाज शुरू करवा सकें। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर राज्य के सभी सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सा परामर्श सह जागरूकता शिविर:
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर 04 फरवरी से जिले में जागरूकता अभियान शुभारंभ करने का निर्देश प्राप्त हुआ। जिसे सुनिश्चित करने को लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य स्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। ताकि निर्धारित समय पर कार्यक्रम शुभारंभ सुनिश्चित हो सके और सभी कार्यक्रम सफल हो सके। सदर सहित अनुमंडलीय अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, एडिशनल पीएचसी समेत जिले के सभी स्वास्थ्य स्थानों में चिकित्सा परामर्श सह जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को कैंसर से बचाव के लिए जागरूक किया जायेगा। ताकि शुरूआती दौर में ही लोग कैंसर की पहचान कर इलाज किया जा सके।

संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग कर दी जाएगी परामर्श:
इस दौरान आयोजित होने वाले नि:शुल्क कैंसर चिकित्सा परामर्श सह जागरूकता शिविर में संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग कर आवश्यक चिकित्सा परामर्श दी जाएगी। साथ ही इलाज के लिए सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध व्यवस्था की जानकारी दी जाएगी। शिविर में आमतौर पर होने वाले कैंसर जैसे गर्भाशय, स्तन एवं मुंह के कैंसर आदि बीमारियों के संभावित कारणों, लक्षणों और उससे बचाव के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।

कैंसर पीड़ित मरीजों को समुचित इलाज के लिए भेजा जाएगा बेहतर स्वास्थ्य संस्थान:
जाँच के दौरान जिस व्यक्ति में कैंसर का लक्षण पाएं जाएंगे, उन्हें समुचित इलाज के लिए बेहतर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे व्यक्ति की समुचित इलाज के लिए पटना स्थित महावीर कैंसर संस्थान, आयुर्वेदिक इंद्रिरा गाँव कैंसर संस्थान, पीएमसीएच, एम्स समेत अन्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों का चयन किया गया है।

कैंसर से बचाव के लिए ध्रूमपान से रहें दूर:
पुरुषों में अधिकांश मुँह का कैंसर होता है। इसका मुख्य कारण पान, गुटखा, खैनी, सिगरेट समेत अन्य नशीले पदार्थों का सेवन है। इसलिए, कैंसर से बचाव के लिए ध्रूमपान से परहेज करें।

– कैंसर के लक्षण :
– मुंह के अंदर या बाहर फोड़ा/जख्म का नहीं भरना
– मुंह के अंदर या जीभ पर सफेद चकता बलगम, पखाना, पेशाब या जननांग मार्ग से खून आना
– स्तन में गांठ, स्तन से खून का रिसाव, रजोवृति के बाद रक्तस्राव
– जननांग मार्ग रिसाव में दुर्गंध
– चमड़े पर तिल या गांठ के आकार में इजाफा

यह भी पढ़े

प्रस्तुति देते समय होती है घबराहट तो अपनाये ये उपाय.

मौनी अमावस्या के अवसर पर गंगा सरयुग और सोन के संगम पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

04 फरवरी को जिले में मनाया जाएगा विश्व कैंसर दिवस

कल्पना चावला आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी,कैसे?

वायरल बीडीओ के आधार पर पुलिस ने दो अपराधियो को देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार 

भगवानपुर हाट की खबरें : केन्द्रीय बजट किसानों की आय दुगुना करने वाला बजट

करीब 60 लाख नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!