Raghunathpurमें गैस एजेंसी के कर्मचारी को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली
पीठ पर टंगे बैग लेकर हुए फरार.मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर से एक गैस एजेंसी कर्मचारी को गोली मारकर लूट की एक बड़ी खबर आ रही हैं. गैस एजेंसी गुड़िया इंटरप्राइजेज रघुनाथपुर से मंगलवार की शाम को काम निपटाकर लौट रहे एक कर्मी को रघुनाथपुर-आंदर मुख्य मार्ग पर लगुसा गांव से आगे चिमनी के समीप पीछे से ओवरटेक कर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने गैस एजेंसी कर्मी के पैर में गोली मारकर पीठ पर टंगे बैग लेकर फरार हो गए.
आनन फानन में घायल युवक को रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल पहुचाया गया जहां प्राथमिक उपचार चल रहा था खबर लिखे जाने तक।इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि घायल के दाएं जांघ में नजदीक से पिस्टल से गोली मारी गई है जिसकारण गोली बाहर निकल गया हैं।
इसलिए घायल खतरे से बाहर हैं।घायल का पहचान आंदर थानाक्षेत्र के भरौली गांव निवासी योगेंद्र सिंह का 30 वर्षीय पुत्र सोनू सिंह के रूप में किया गया।
घायल युवक सोनू सिंह ने बताया कि अपराधियों ने लूट के इरादे से मुझे ओवरटेक करके पीठ पर टंगे बैग पर झपट्टा मारा जब हमने विरोध किया तो पैर में गोली मार दी जिससे मैं घायल होकर जमीन पर गिर गया और लुटेरों ने पीठ से बैग निकालकर फरार हो गए।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं।
यह भी पढ़े
भारत-ओमान के संबंधों की कहानी क्या है?
पुरुषों के स्पर्म से बनी क्रीम महिलाओं के लिए है वरदान,कैसे?
विश्व कैंसर दिवस : जिले में 04 से 10 फरवरी तक चलेगा कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता अभियान
प्रस्तुति देते समय होती है घबराहट तो अपनाये ये उपाय.