मौनी आमवस्या पर दरौली सरयू नदी में पच्चास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार पांडेय, दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली सरयू नदी में मंगलवार को मौनी आमवस्या के अवसर पर पंचमंदिरा घाट, शिवाला घाट व मलपुरवा घाट पर पच्चास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ स्नान किया।
सरयू नदी में स्नान करने के लिए श्रद्धालु सुबह चार बजे से हीं मौन धारण कर सरयू नदी के तट पर पहुंचने लगे। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान कर ब्राह्मणों व गरीबो के बीच अन्न वस्त्र और रुपए का दान किया। इधर कड़ाके की ठंढ के सामने लोगो का आस्था भारी दिखाई दिया।
वहीं नदी तट स्थित पंचमंदिर में पूजा पाठ किया। मंगलवार के सुबह कनकनी के साथ ठंढा के बाद भी नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही थी।
उधर पीपापुल से पार कर लोगों ने सरयू नदी के बीच पड़े रेत की तरफ नदी में पानी व गहराई कम होने से लोग मस्ती के साथ स्नान किया। वहीं हजारों श्रद्धालुओं ने पीपापुल से बक्सर व बलिया जा कर गंगा नदी में स्नान किया।
यह भी पढ़े
पटना में सुबह टहलने निकले युवक पर अपराधियों ने 4 गोलियां मारी
मां की साड़ी से खेल रहा था बच्चा, गले में लगा फंदा, हो गई मौत, आप रहें सावधान
भारत-ओमान के संबंधों की कहानी क्या है?
पुरुषों के स्पर्म से बनी क्रीम महिलाओं के लिए है वरदान,कैसे?
विश्व कैंसर दिवस : जिले में 04 से 10 फरवरी तक चलेगा कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता अभियान
प्रस्तुति देते समय होती है घबराहट तो अपनाये ये उपाय.