पूर्व विधायक स्व जगमातो देवी का 86वीं जयंती मनाई गई
वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंज उठा नन्दा मुड़ा गांव ।
समावेशी विकास की पोषक थी माता जगमातो – सांसद
माता जी से मिली सबके साथ चलने का गुण –अजय
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के सिसवन प्रखण्ड क्षेत्र के नन्दा मुड़ा गांव में बुधवार को लौह माता पूर्व विधायक स्व जगमातो देवी का 86 वी जयंती समारोह माता जगमातो देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया गया । विद्वत ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर सुंदर पाठ कर जिले वासियों को खुशहाल व स्वस्थ्य रहने की प्रार्थना किया गया ।ततपश्चात सभी आगत अतिथियों ने लौह माता स्व जगमातो देवी के प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया ।
सांसद कविता सिंह ने कहा कि माता जगमातो देवी समावेशी विकास की पोषक थी ।जो आजीवन सबके साथ सबके विकास की राह पर चलती रही। माता जगमातो हम सभी के प्रेरणा स्रोत है ।
सांसद कविता सिंह ने कहा कि माँ वृहद परिवार संचालन की प्रेरणा थी ।उन्होंने ने कहा कि माता जी अपने ही परिवार के समान पूरे जनता को समझती थी ,उन्ही के आशीष व बताये मार्ग पर चलकर ही आप सभी का सेवा करने का मुझे मौका मिला है । सांसद ने कहा कि जिले का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता है तथा इसको धरातल पर उतारने के लिए सदन से लेकर सम्बंधित विभागों तक अनवरत लगी रहती हूं ।उन्होंने सिवान की जनता से अपील किया कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए चिकित्सकों के परामर्श का पालन किया जाय ताकि कोरोना से लड़ने में हम सब सक्षम बन सके ।
आगत अतिथियों को स्वागत करते हुए माता जगमातो देवी मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष सह जदयू नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि
माता जगमातो देवी स्मृति कुंज परिसर में आप सभी का हार्दिक अभिनन्द एवम स्वागत है ।
अजय ने कहा कि सेवा की जिस मंदिर को मेरी माँ ने बनाई है आज उस मंदिर की दिव्यता व भव्यता और आकर्षण में कभी मलिनता न आये ।इसके लिये हम व हमारी पत्नी सांसद कविता सिंह दिन रात लगे रहते है । जो जहां ,जब जैसे आदेशित करें ,यह सेवक आपके दरवाजे पर उपस्थित होने के लिये कटिबद्ध रहता है । हमे जो भी पद व गरिमा मिला ये सब आप सबो के मदद व सहयोग का प्रतिफल है । उन्होंने माता जी को साहस व उर्जा का देवी बताया तथा कहा कि उन्हीं से सबके साथ चलने का गुण सीखा हूँ ।
समाजसेवी त्रिभुवन मिश्र ने पूर्व विधायक जगमातो देवी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कि माता जी जनमानस की आकांक्षा थी जो आजीवन सामाजिक समरसता कायम रखते हुए समावेशी समाज के निर्माण में लगी रही ।उन्होंने बताया कि 2 फरवरी 1936 में सारण के मठन पूरा गांव में स्वतंत्रता सेनानी स्व सत्यनारायण सिंह के पुत्री के रूप में जन्म ली ।उन्होंने बताया कि माता जी की शादी सिवान जिला के नन्दामुड़ा गांव में 1961 में बाबू बालेश्वर सिंह से हुई ।उन्होंने बताया कि माता जी सर्वप्रथम रघुनाथपुर विधान सभा क्षेत्र से विधायक बनी उसके बाद दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रही। माता जी का निर्वाण 26 जून 2011 को हुआ जो आज भी हम सबो के बीच प्रेरणा बन जीवित है ।
इस मौके पर राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव ललितेश्वर कुमार ,मंटू शाही ,जितेंद्र स्वामी ,प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ,ई अंकित मिश्र ,अभिषेक कुमार सिंह ,देवेंद्र गुप्ता ,लालबाबू प्रसाद आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
सिधविलया की खबरें ः दस लीटर देसी और तीस बोतल अंग्रेजी शराब साथ एक तस्कर गिरफ्तार
मण्डल रेल प्रबंधक ने सिधवलिया रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
पूर्व एम एल सी मनोज सिंह का भाजपा का सदस्यता लेने पर समर्थको ने दी बधाई