Breaking

क्या है ई पासपोर्ट, इसका क्या होगा,कैसे मिलेगा ?

क्या है ई पासपोर्ट, इसका क्या होगा,कैसे मिलेगा ?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

तकनीक बदल रही है, बढ़ रही है इस बदलती और आगे बढ़ती तकनीक को लेकर बजट में कई तरह की योजनाओं पर फोकस करने की रणनीति बनी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2022-23 में ई-पासपोर्ट का ऐलान किया है. ई पासपोर्ट से आपको क्या लाभ होगा ? यह पासपोर्ट कैसा होगा ? ऐसे कई सवाल किये जा रहे हैं. आइये इन सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं.

कैसा होगा ई पासपोर्ट

निर्मला सीतरमण ने 1 फरवरी को अपने बजट भाषण के दौरान कहा, अब विदेश यात्रा के लिए ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे, जिसमें एक चिप लगा होगा. ई-पासपोर्ट की मदद से विदेश जाने में आसानी होगी. ई-पासपोर्ट बिलकुल सामान्य पासपोर्ट की तरह होगा. इसमें सबसे खास होगा कि इसमें एक चिप लगी होगी. छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक चिप कई बड़े – बड़े काम करेगी इस चिप में आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, पता सहित कई जरूरी जानकारियां होंगी. इस चिप की मदद से इमीग्रेशन काउंटर्स पर आपको कम समय बितना होगा. यात्री डिटेल्स आसानी से तुरंत वेरिफाइड होगी.

इलेक्ट्रॉनिक चिप वाली पासपोर्ट कैसे मिलेगी क्या करना होगा ?

यह इलेक्ट्रॉनिक चिप वाली पासपोर्ट कैसे मिलेगी क्या करना होगा ? इसका जवाब है कि अगर आपके पास पासपोर्ट है तो उसे अपग्रेड करा सकेंगे. नये पासपोर्ट में यह सुविधा होगी लेकिन पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में अभी कोई बदलाव नहीं होगा. ऐसा नहीं है कि भारत ही पहला देश है जो इसकी शुरुआत कर रहा है इससे पहले ई-पासपोर्ट का कॉन्सेप्ट मलेशिया अपना रहा है. इसे साल 1998 में ही लांच कर दिया गया था.

100 से ज्यादा देशों में ई पासपोर्ट

इसके बाद कई देशों ने इसे अपनाया है अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और जर्मनी सहित लगभग 100 से ज्यादा देशों में ई-पासपोर्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है. भारत में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर साल 2008 में 20 हजार ई-पासपोर्ट राजनयिकों के लिए जारी किया गया था. इसके सफल के इस्तेमाल के बाद ही सरकार पूरी रणनीति के तहत ई पासपोर्ट को अब सभी के लिए जारी करने जा रही है.

1) सामान्‍य पासपोर्ट (Ordinary Passport)

पासपोर्ट इंडिया की आफ‍िशियल वेबसाइट के मुताबिक, सामान्‍य पासपोर्ट 36 से 60 पेजों का होता है. यह नीले रंग का होता है. यह वयस्‍कों के लिए जारी किया जाता है. इसकी वैद्यता 10 साल तक होती है. वहीं, माइनर्स के लिए इसकी  वैद्यता 5 साल की होती है. इनके 18 साल पूरे होने पर 10 साल की  वैद्यता वाला पासपोर्ट जारी किया जाता है.

2) डिप्‍लोमेटिक पासपोर्ट (Diplomatic Passport)

भारत सरकार द्वारा डिप्‍लोमेटिक पासपोर्ट कुछ खास अधिकृत लोगों के लिए ही जारी किए जाते हैं. इसे वाणिज्‍य दूतावासों या राजनायिकों को दिया जाता है. इसका रंग मरून होता है.अगर किसी शख्‍स को डिप्‍लोमेटिक पासपोर्ट जारी होता है तो वह अपनी फैमिली के लिए भी इसे जारी करा सकता है. इन्‍हें इमिग्रेशन पर आम यात्र‍ियों के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ती.

3) ऑफ‍िशियल पासपोर्ट (Official Passport)

इसे सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी किया जाता है. इसे सर्विस पासपोर्ट भी कहते हैं. यह तब जारी होता है जब सरकारी कर्मचारी को सरकार किसी काम से विदेश भेजती है.

4) अस्थाई पासपोर्ट (Temporary  Passport)

सामान्‍य पासपोर्ट खोने की स्‍थ‍िति में अस्‍थाई पासपोर्ट जारी किया जाता है. इस पासपोर्ट का प्रयोग यात्री तब तक करते हैं जब तक वो अपने देश वापस नहीं लौट आते.

ई-पासपोर्ट से क्‍या फायदे मिलेंगे

– यात्रा के लिए इमिग्रेशन काउंटर पर ई-पासपोर्ट के जरिए स्‍कैनिंग हो जाएगी. यहां पर घंटों लगने वाली लाइन के झंझट से मुक्ति मिलेगी.

– काउंटर पर वेरिफ‍िकेशन तेजी से होने पर यात्री का समय बचेगा.

– फर्जी पासपोर्ट पर लगाम लगेगी. जालसाज फर्जी पासपोर्ट नहीं जारी कर पाएंगे.

– ई-पासपोर्ट जारी होने पर कई तरह के डाक्‍यूमेंट्स को लेकर नहीं चलना होगा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!