संस्कृतियों को नष्ट करने में जुटी भाजपा-संघ–राहुल गांधी.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर विपक्ष की ओर से चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार को खबरदार किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत विदेश नीतियों की वजह से भारत आज पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ चुका है. चारों ओर से हम घिर गये हैं. चीन हमला करेगा. अब भी वक्त है, संभल जाइए.
मोदी सरकार की वजह से चीन-पाकिस्तान एक हुए
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से पाकिस्तान और चीन एक हो गये हैं, जो भारत के लिए बहुत बड़ी खतरे की घंटी है. कांग्रेस नेता ने लोकसभा में कहा कि मोदी सरकार ने विदेश नीति में भयंकर गलती की है, जिसकी वजह से देश के खिलाफ दो फ्रंट तैयार हो गये हैं. इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ेगा.
सरकार किसी की नहीं सुनती
राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि चीन ने योजना बना ली है. आज नहीं तो कल वह हमला जरूर करेगा. इसके लिए मोदी सरकार खुद जिम्मेदार होगी, क्योंकि वह किसी की नहीं सुनती. उन्होंने कहा कि सरकार ने कई मोर्चे पर गलत फैसले लिये हैं. इसकी वजह से चीन और पाकिस्तान एकजुट हुए. इसे कमतर करके आंकने की गलती न करें.
कई मोर्चा पर कमजोर हुआ भारत
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत कई मोर्चे पर कमजोर हुआ है. इसलिए नेपाल, श्रीलंका, चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों ने हमें घेरना शुरू कर दिया है. हमने डोकलाम और गलवान में देखा है कि चीन क्या कर रहा है. उसके पीछे एक खास रणनीति है. हमने रणनीतिक गलती की है. जम्मू-कश्मीर में बड़ी चूक सरकार से हुई है, यह देश के प्रति सबसे बड़ा अपराध है.
संस्कृतियों को नष्ट करने में जुटी भाजपा-संघ
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर भारत को बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर देश के मजबूत स्तंभों को कमजोर करने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि भाजपा और संघ मिलकर संस्कृतियों को नष्ट करने में जुटे हुए हैं.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ (Make in India) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से हिंदुस्तान को दो हिंदुस्तान में बांटा गया है, उसमें मेड इन इंडिया (Made in India) हो ही नहीं सकता. राहुल गांधी ने इसकी वजह भी बतायी. साथ ही हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए केंद्र सरकार को सुझाव भी दिये.
अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ी
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर विपक्ष की ओर से चर्चा की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अडानी और अंबानी की मदद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने मोनोपॉली को बढ़ावा दिया. देश का सारा पैसा अपने दो दोस्तों -अडाणी और अंबानी को दे दिये. गरीबों का पैसा छीनकर मोदी ने अपने अमीर दोस्तों को दे दिया. इसकी वजह से देश में गरीबी बढ़ी और अमीर लोग बहुत ज्यादा अमीर हो गये. हिंदुस्तान में अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ रही है.
बेरोजगारी पर सरकार का नहीं है ध्यान
राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में जो बातें कहीं, उसमें बहुत सी चीजें गायब हैं. उन्होंने कहा कि भाषण में ऐसी बातों की चर्चा थी, जिसे किया जाना है. यह नहीं बताया कि क्या किया. राष्ट्रपति के अभिभाषण में गहराई नहीं थी. उनका भाषण ब्यूरोक्रेट के द्वारा तैयार किया गया था, इसलिए उसमें देश को दिशा दिखाने वाली कोई बात नहीं थी. राष्ट्रपति के भाषण से बेरोजगारी का मुद्दा पूरी तरह से गायब था. देश आज दो भागों में विभक्त हो रहा है, इसकी चर्चा उन्होंने अपने भाषण में नहीं की.
रेलवे में नौकरी की मांग कर रहे युवाओं की बात नहीं सुन रही सरकार
राहुल गांधी ने कहा कि रेलवे में नौकरी मांग रहे युवाओं के साथ आज क्या हो रहा है, इसकी कोई चर्चा नहीं हुई. कोई इस पर बात नहीं करता. मोदी सरकार के कार्यकाल में एक साल में 3 करोड़ लोगों का रोजगार छिन गया. सरकार ने उनकी मदद नहीं की. उन्होंने मोदी सरकार की जीएसटी और नोटबंदी के लिए भी आलोचना की. कहा कि इसका फायदा अमीरों को मिला. गरीबों का नुकसान हुआ. छोटे उद्योग-धंधे कोरोना काल में तबाह हो गये, लेकिन मोदी सरकार ने उनकी मदद नहीं की.
10 फीसदी लोगों के पास देश के लोगों से ज्यादा पैसा
उन्होंने कहा कि निर्माण क्षेत्र में 46 फीसदी रोजगार कम हुआ. उन्होंने सरकार को सलाह दी कि छोटे एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा दिया जाये, क्योंकि वही रोजगार का सृजन कर सकते हैं. राहुल ने कहा कि आज सिर्फ 10 फीसदी लोगों के पास भारत के बाची लोगों से ज्यादा धन है. उन्होंने कहा कि ऐसा किसने किया. ये नरेंद्र मोदी ने किया. उन्होंने सरकार को सलाह दी कि दो हिंदुस्तान को जोड़िये. सबको मदद दीजिए. अपने दोस्तों को धन बांट रहे हैं. इसको बंद कीजिए.