कोशी के चिंतक ललित नारायण मिश्रा की मनाई गई जयंती
श्रीनारद मीडिया: अमितेश कुमार झा (सहरसा ) बिहार!
कोशी के महान चिंतक स्व ललित नारायण मिश्र जी की जयंती पर जिला परिषद के परिसर के अधीन पाठशाला किरण एकेडमी प्रांगण मे नवयुवक संघ द्वारा धीरज कुमार लालू के अध्यक्षता में कुमार गौरव के संचालन में मनाया गयाा
जिसमे जदयु के जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया जी, वरिय नेता अक्षय झा, श्री कांत झा, केशव चौधरी, विद्यालय संचालक सी एम झा कई गणमान्य उपस्थित हुएा
स्व ललित बाबू के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए जद यु जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा कि ललित बाबू , कोशी के महान विभूति थे।
उनका नाम स्वर्णिम अक्षर में कोशी के इतिहास में लिखा है वरीय नेता अक्षय झा ने से कहा कि ललित बाबू कोशी के मर्मज्ञ ही नहीं थे अपितु समाज के लिए किए गये वृत के लकीर को स्वर्णिम स्वरूप देने का भी कार्य किये।
अध्यक्षता करते हुए जदयू जिला सचिव धीरज कुमार लालू ने कहा कि ललित बाबू उतर बिहार के शिल्पकार थे । अपने राजनीत जीवन में जितना विकास को खिचने का काम किया अपितु अपने अधूरे कुछ कामों को कर पाना वर्तमान राजनीत काल में सूर्य को दीपक दिखाने जैसा काम होगा।
इस अवसर पर जदयू नेता श्री कांत झा, शिवम झा, मो कमाल, विद्यालय प्रधान राज अर्यन, नारायण जी, शालू ठाकुर आदि कई उपस्थित थे,
यह भी पढ़े
बजट से राहत नहीं तो कोई अतिरिक्त भार भी नहीं,कैसे?
भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें धूम मचा रही हैं.
बिहार में बनेगा विराट रामायण मंदिर, 270 फीट रहेगा ऊंचा.
संस्कृतियों को नष्ट करने में जुटी भाजपा-संघ–राहुल गांधी.
कोविड टीकाकरण हेतु उच्च डिनोमिनेशन वाली सिरिंजों का होगा प्राथमिकता के आधार पर उपयोग