ताड़ी उत्पादन व बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों का होगा सर्वेक्षण श्रीनारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी गोपालगंज : ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण किया जाएगा। सर्वेक्षण के दौरान चिह्नित परिवारों को नीरा उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि नीरा की बिक्री कर ऐसे परिवार आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके। इसके अलावा ऐसे चिह्नित परिवारों को सतत जीविकोपार्जन की विभिन्न गतिविधियों के लिए क्षमतावर्धन एवं आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया जाएगा।
ताड़ी उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों के सर्वेक्षण को लेकर बुधवार को बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने कर्मियों के साथ प्रखंड सभागार में बैठक की। बैठक में उन्होंने सर्वेक्षण से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सर्वेक्षण कार्य के लिए संबंधित प्रखंड के बीडीओ को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। जो प्रशिक्षण, अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करते हुए सर्वेक्षण कार्य को ससमय पूर्ण कराएंगे। उन्होंने सभी पंचायतों में सर्वेक्षण दल का गठन कर सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने 10 फरवरी तक सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करने का निर्देश भी दिया। बैठक में बीएओ राजकुमार, बीईओ मालती नगीना, बीसीओ दीपू कुमार, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अशोक तिवारी, जेएसएस विशाल सिंह, हरेश्वर कुवंर, विरेन्द्र पाण्डेय, विरेश यादव, अनूप मिश्र, अमरेश यादव, पंकज राम, विकाश कुमार, रामप्रवेश राम, रिंकू देवी, मिना देवी, उर्मिला कुमारी आदि उपस्थित थे।