बाराबंकी की खबरें – पत्रकार के घर में पुलिस ने घुसकर मचाया ताण्डव, शिकायत
–
एसपी के सीयूजी पर पीआरओ द्वारा फोन उठाने पर दी गई मामले की पूरी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी। जनपद में पुलिस किस कदर बेलगाम है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह पत्रकारों के घर में भी घुसकर मौजूद परिवारीजनों पर लाठियां भांजना शुरू कर दे। वो भी तब जब लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चुनाव की बेला अति निकट हो।
मामला कोतवाली रामनगर के ग्राम बरियारपुर का है। हिन्दी दैनिक समाचार के पत्र के तहसील रामनगर संवाददाता मोहम्मद तौफीक की बेटी अबिरा बानो (02) का जन्म दिवस था। पूरा परिवार देर शाम घर के सदस्यों के बीच अबिरा का जन्म दिवस मना रहा था। इसी बीच आधा दर्जन के करीब पुलिस वाले बिना बताए घर में घुस आए। घर वालों को बुरी तरह पीटने लगे जैसे कोई आतंकवादी हो। पत्रकार मोहम्मद तौफीक को भी यह बताने के बावजूद कि वो पत्रकार ह…
त्वरित योजना के तहत कार्य में जमकर धांधली
: मानक को ताक पर रखकर किया जा रहा इंटरलॉकिंग कार्य
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। एक तरफ जनपद के तेजतर्रार जिला अधिकारी डॉ आदर्श सिंह धांधली जैसे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए तरह तरह की कार्यवाही करने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित कर रहे हैं। ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सके। वही जिम्मेदार कर्मचारियों की लापरवाही के कारण भ्रष्टाचार चरम सीमा पर देखने को मिल रहा है।
यह ताजा मामला विकासखंड त्रिवेदीगंज क्षेत्र के अंतर्गत मकनपुर ग्राम पंचायत का है जहां पर त्वरित योजना के तहत संतराम रावत के दरवाजे से मौलाबाद लिंक मार्ग तक नाली व इंटरलॉकिंग का कार्य मानक को ताक पर रखकर ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है जिसमें लोगों ने बताया कि जमकर धांधली गिरी चल रही है 8 बालू व 2 डस्ट 1 सीमेंट का मसाला बनाया जा रहा है। जो पूरी तरह मानक के विपरीत है मौरंग का नाम निशान तक नहीं है वही इंटरलॉकिंग में भी मानक को अनदेखा किया जा रहा है। जिसका लोगों ने विरोध भी किया लेकिन ठेकेदार एक भी ना सुने वह मनमाने ढंग से निर्माण चालू किया जा रहा है। जो नाली की जुड़ाई करने के बाद ही ईट उखड़ी जा रही है। वही ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखने को मिकी।
दिव्यांग आईकॉन नागेश ने रैली निकाल किया मतदान को जागरूक
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
दिव्यांग स्वीप आईकॉन नागेश कुमार पटेल ने विधानसभा कुर्सी में बेहडा से बेलहरा तक वैन से एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली जिसमे दिव्यांग आईकॉन नागेश पटेल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस रैली में सम्मिलित अनीता शुक्ला दिव्यांग प्रयास संस्था लालू यादव अमित मिश्रा चांदनी वर्मा प्रदीप वर्मा आदि लोग रहे।
पुलिस अधीक्षक ने असंद्रा थाने का किया आकस्मिक दिए आवश्यक दिशा निर्देश
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने थाना असन्द्रा का आकस्मिक निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए है ।
विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा थाना असन्द्रा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, आगन्तुक कक्ष, हवालात, मालखाना, शस्त्रागार, कंप्यूटर-कक्ष, मेस, बैरक, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया । पुलिस कर्मियों को जनता की समस्याओं का समुचित निस्तारण किये जाने तथा कोविड गाइड लाइन का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त थाना परिसर को स्वच्छ रखने, कार्यालय अभिलेखों के बेहतर व व्यवस्थित रख-रखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
उड़न दस्ता टीम ने चेकिग के दौरान चार लाख पैतीस हजार रूपये किए बरामद
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
जनपद बाराबंकी में विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु लगी हुई बाराबंकी की उड़नदस्ता टीम ने चेकिंग के दौरान चार लाख पैतालीस हजार रुपये नकद बरामद किया है ।
आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में थाना दरियाबाद पुलिस व उड़नदस्ता टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक अदद वाहन यूपी 32 ईटी 4165 से 02 लाख रुपये नकद बरामद किया गया । उक्त धनराशि के सम्बन्ध में कोई वैध प्रमाण प्रस्तुत नही किया जा सका जिससे उक्त धनराशि को कब्जा पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
रामनगर पुलिस व उड़नदस्ता टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ब्रेजा कार से 01 लाख 42 हजार रुपये व बोलेरो गाड़ी नंबर यूपी 41 जेड 2999 से 01 लाख 03 हजार रुपये नकद बरामद किया गया । उक्त धनराशि के सम्बन्ध में कोई वैध प्रमाण प्रस्तुत नही किया जा सका जिससे उक्त धनराशि को पुलिस ने कब्जे मे लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया है ।
असंद्रा थाना क्षेत्र में एक पैतीस वर्षीय युवक का शव हुआ बरामद
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
थाना असंद्रा क्षेत्र के एक गांव में एक 35 वर्षीय युवक का शव मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है मौके का पुलिस के अधिकारियों ने जायजा लिया ।
असन्द्रा पुलिस को सुबह 7:00 बजे सूचना मिली की सुर्जलाल गाँव में एक अज्ञात का शव खेत में पड़ा है जिस पर ग्रामीणों की शिनाख्त पर उसकी पहचान राधेश्याम यादव पुत्र रामसुख यादव के रूप में हुई मौके पर सर्विलास टीम व पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने जायजा लिया तत्पश्चात थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है ।
दो प्रत्याशियों ने तीसरे दिन किया नामांकन
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु तहसील नवाबगंज में आवंटित न्यायालय कक्षों में रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा उम्मीदवारों का नामांकन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन के तीसरे दिन जनपद में दो प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किये गये। रिटर्निंग आफिसर 269-जैदपुर(अ0जा0) न्यायालय तहसीलदार नवाबगंज कक्ष संख्या-18 में विधानसभा जैदपुर से इण्डियन नेशनल कांग्रेस से प्रत्याशी श्री तनुज पुनिया तथा 272-हैदरगढ़ (अ0जा0) न्यायालय नायब तहसीलदार सफेदाबाद कक्ष संख्या-10 में विधान सभा हैदरगढ़ से भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी दिनेश कुमार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया ।
21 नामांकन प्रपत्रों की हुई बिक्री
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 नामांकन के तीसरे दिन विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के नामांकन प्रपत्रों की बिक्री तहसील नवाबगंज में आवंटित न्यायालय कक्षों में रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा प्रारम्भ की गयी।
उक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी ने बताया कि तीसरे दिन नामांकन स्थल विधानसभा क्षेत्र 266-कुर्सी नायब तहसीलदार देवां कक्ष संख्या-11 में 7 नामांकन प्रपत्र एवं नामांकन स्थल विधानसभा क्षेत्र 267-रामनगर न्यायालय उपजिलाधिकारी न्यायिक नवाबगंज कक्ष संख्या-7 में 2 नामांकन प्रपत्र, नामांकन स्थल विधानसभा क्षेत्र 268-बाराबंकी न्यायालय उपजिलाधिकारी नवाबगंज कक्ष संख्या-2 में 4 नामांकन प्रपत्र, नामांकन स्थल विधानसभा क्षेत्र 269-जैदपुर(अ0जा0) न्यायालय तहसीलदार नवाबगंज कक्ष संख्या-18 में 3 नामांकन प्रपत्र, नामांकन स्थल विधानसभा क्षेत्र 270-दरियाबाद न्यायालय तहसीलदार न्यायिक कक्ष संख्या-8 में 3 नामांकन प्रपत्र, नामांकन स्थल विधानसभा क्षेत्र 272-हैदरगढ़(अ0जा0) न्यायालय नायब तहसीलदार सफेदाबाद कक्ष संख्या-10 में 2 नामांकन प्रपत्र इस प्रकार कुल 21 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
यह भी पढ़े
मशरक में फरार अपराधियों की आई शामत, पुलिस ने बैंड बाजे के साथ पहुंचकर घर में चिपकाया इश्तेहार
नल जल योजना के बोरिंग से गेहूं के फसल पटवन करने के दौरान मुखिया प्रतिनिधि से किया मारपीट
मालदीव में भारत भगाओ अभियान, क्या यह हमारे लिए चिंता का विषय है?
डिजिटल रूपी क्या है? इससे क्या फायदा मिलेगा?
डिजिटल रूपी क्या है? इससे क्या फायदा मिलेगा?