अब पंचदेवरी में गरीब तबके के मरीजों का निशुल्क होगा इलाज श्री नारद मीडिया पंचदेवरी गोपालगंज : अब पंचदेवरी प्रखंड में गरीब व असहाय मरीजों का इलाज नि:शुल्क होगा। इसको लेकर गुरुवार को प्रखंड के मोतीपुर में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन हुआ। जिसमें क्षेत्र के समाजसेवियों के साथ कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि पंचदेवरी बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में अस्पताल की स्थापना एक सराहनीय पहल है। इस अस्पताल से आम लोगों को लाभ होगा। वही अस्पताल के संस्थापक महुआवां पैक्स के अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार राय ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाकों से आने वाले गरीब तबके के मरीजों का इलाज निशुल्क होगा। अस्पताल में आंखों की जांच ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सप्ताह में एक दिन केवल रविवार को गोरखपुर के डॉ आशुतोष कुमार राय व डॉ अभिषेक कुमार मरीजों की जांच निशुल्क करेंगे। उन्होंने बताया कि मरीजों के लिए मेडिकल, एक्सरे जांच, एंबुलेंस, इमरजेंसी सेवा उपलब्ध होगी। मौके पर डॉक्टर अभिषेक कुमार राय, बीसीओ दीपू कुमार, अतुल राय, प्रफुल्ल राय ,व्यास राय ,डॉ रामेश्वर राय ,अजय राय, संजय राय, अंगद राय ,उमेश्वर राय, प्रखंड नाजीर वीरेश यादव आदि थे।