Raghunathpur:वैश्य के बारी गांव में लगी भीषण आग में दर्जन भर घर जलकर हुए खाक

Raghunathpur:वैश्य के बारी गांव में लगी भीषण आग में दर्जन भर घर जलकर हुए खाक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सबकुछ जलकर खाक हो जाने के बाद पहुची दमकल.लोगो मे नाराजगी

मवेशी व बच्चे भी झुलसे.जिलापरिषद सदस्य ने प्रशासन से की मुआवजे की मांग

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के बडुआ पंचायत के अंतर्गत दियारा से सटे वैश्य के बारी गांव में गुरुवार की रात करीब 10 बजे लगी भीषण आग में दर्जनों घर जलकर स्वाहा हो गए.आग इतनी भयावह थी कि घर मे रखे एक भी सामान को नही निकाला जा सका घर मे रखे अनाज,गहने, कपड़े,रुपये,किताब-कॉपी,पंखा वगैरह सब कुछ जलकर खाक हो गया.इस वजह से सभी दर्जनों पीड़ित परिवार ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर हैं।

इस आगलगी मे एक मवेशी/भैस की झुलसने से मौत हो गई है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात 10 बजे के करीब शिवनाथ बीन की झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गया जो देखते ही देखते हैं विकराल रूप धर लिया और करीब दर्जन भर घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

आगलगी में गैस सिलेंडर बम की तरह आवाज कर फट रहे थे इस वजह से आग बुझाने जाने की किसी ने हिम्मत नही जुटा पाई।दो बच्चे के भी झुलसने की सूचना मिल रही है। आग लगने की वजहों का पता नहीं चल सका है।

आगलगी की सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुचने से स्थानीय लोगो मे प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी हैं.जबकि वाहन चालक सूरज कुमार ने बताया कि रुट व लोकेशन की सही जानकारी नही होने की वजह से कुछ विलम्ब हुआ.

इस आगलगी के सन्दर्भ में नवनिर्वाचित जिलापरिषद सदस्य उमेश पासवान ने आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा से पीड़ितों को अविलम्ब सरकारी सहायता पहुचाने की मांग की हैं.अखबारों में समाजसेवी छपवाने वाले वैसे समाजसेवियो से श्रीनारद मीडिया भी अग्निपीड़ितों को मदद करने की अपील कर रहा हैं।

यह भी पढ़े

अब पंचदेवरी में गरीब तबके के मरीजों का निशुल्क होगा इलाज

कोविंड का पालन करते हुए आपसी सौहार्द के बीच करें सरस्वती पूजा -बीडीओ

समाजसेवी हरिशंकर प्रसाद के निधन पर नेताओं ने जताया शोक

अपना किसान पार्टी ने किया सीवान जिला कमिटी का गठन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!