पटना में घर से बुलाकर युवक को गोलियों से भूना, गंगा किनारे मिला शव

पटना में घर से बुलाकर युवक को गोलियों से भूना, गंगा किनारे मिला शव

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर से हत्या (Murder In Patna) की घटना को अंजाम दिया है. मामला पटना से सटे दानापुर इलाके का है जहां अवस्थी घाट में विकास नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद विकास के शव को गंगा (Ganga River) किनारे नाले में फेंक दिया गया. घटना की जानकारी के परिजनों को हुई तो परिजन शव को लेकर रोड पर उतर आए और हत्या का आरोप लगाते हुए अगजनी करने लगे.

हत्या की घटना से नाराज लोगों ने दानापुर के तकिया पर दानापुर दीघा रोड को आगजनी कर जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. परिजनों की मांग है कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और जल्द से जल्द कार्रवाई हो. विकास के परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से विकास का विवाद चल रहा था, जिसके बाद घर से बुलाकर कुछ लड़के विकास को ले गए थे लेकिन विकास रात में नहीं लौटा.

परिजनों ने खोजबीन की तो पता चला कि अवस्थी घाट पर गंगा किनारे विकास का शव नाले में पड़ा है और उसके सिर में गोली लगी है. हत्या की घटना की पुष्टि करते हुए दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि विकास नाम के युवक की हत्या हुई है उसे गोली मारी गई है जो सिर में लगी है. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. एएसपी ने बताया कि मामले में परिजनों द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और इस मामले में पुलिस भी छानबीन कर रही.

पुलिस इस बात की पता लगा रही है कि घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है साथ ही विकास को कि कितनी गोलियां मारी गई हैं, इसके लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली मारने वाले में मोहल्ले के लोगों का ही नाम सामने आ रहा है.

यह भी पढ़े

Raghunathpur:वैश्य के बारी गांव में लगी भीषण आग में दर्जन भर घर जलकर हुए खाक

अब पंचदेवरी में गरीब तबके के मरीजों का निशुल्क होगा इलाज

कोविंड का पालन करते हुए आपसी सौहार्द के बीच करें सरस्वती पूजा -बीडीओ

समाजसेवी हरिशंकर प्रसाद के निधन पर नेताओं ने जताया शोक

अपना किसान पार्टी ने किया सीवान जिला कमिटी का गठन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!