Raghunathpur: विश्व कैंसर दिवस पर समाजसेवी डेंटल सर्जन ने लोगों को किया जागरूक

Raghunathpur: विश्व कैंसर दिवस पर समाजसेवी डेंटल सर्जन ने लोगों को किया जागरूक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कैंसर से बचाव के लिए लोगों को विषपान छोड़ना व जागरूक होना अति आवश्यक: डॉ रविभूषण

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

कैंसर वर्तमान समय मे जानलेवा साबित हो रहा है। इसके साथ ही इस बीमारी के मरीज को आर्थिक व शारीरिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उक्त बातें शुक्रवार को विश्व कैंसर दिवस के मौके पर रघुनाथपुर बाजार में समाज सेवी डेंटल सर्जन डॉ रवि भूषण कुमार ने एक गोष्ठी के दौरान कही। उन्होंने कहा कि 4 फरवरी को हर साल कैंसर दिवस मनाते हैं व अपने समाज के लोगों को जागरूक करते हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कैंसर को एक जानलेवा बिमारी मान चुका है। डब्लूएचओ के मुताबिक हर 10 में से एक भारतीय को कैंसर होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी खतरनाक बिमारी से अपने आपको बचाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने लोगो को जागरूक किया। साथ ही साथ इस बिमारी की ओर ले जाने वाले विषपान को छोड़ने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि हमें सपथ लेना चाहिए कि पान, गुटखा, खैनी सिगरेट, तंबाकू इत्यादि से हम सबको दुर रहना चाहिए।

कैंसर के लक्षण आमतौर पर शरीर के किसी भी भाग में असामान्य रूप से गांठ बनना या उभार आना हो सकता है। कोशिकाओं का असामान्य तौर पर वृद्धि करना और अनियंत्रित रूप से विभाजित होने से कैंसर होता है। कैंसर के किसी भी लक्षण के दिखने पर उसकी जांच तुरंत करवाए जाने की ज़रूरत है। इससे बचा जा सकता है। कैंसर के लक्षणों को भी आसानी से पहचाना जा सकता है।

उन्होंने कहा कि 1933 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर कैंसर दिवस को मनाने की शुरुआत की गई थी। कैंसर ऐसी बिमारी है जिसका नाम सुनते ही शरीर में सिहरन दौड़ जाती है, कष्टदायी कीमोथैरेपी, सर्जरी की कल्पना से ही लोग डर जाते हैं। लंबे इलाज के बाद कुछ का जीवन बच पाता है तो कई लोग इलाज के बावजूद इस साइलेंट किलर की चपेट में आकर अपनी जान गवां बैठते हैं।

यह भी पढ़े

गलत खान-पान कैंसर की दस्‍तक,कैसे?

मोदी करेंगे संत श्री रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण.

जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार यूजीसी के चेयरमैन नियुक्त.

मुझे नहीं चाहिए जेड श्रेणी की सुरक्षा–असदुद्दीन ओवैसी.

सोशल मीडिया के हर पहलू को उजगार करेगी राकेश प्रवीर लिखित पुस्तक ‘आवारा मीडिया

Leave a Reply

error: Content is protected !!