सीवान की खबरें ः विधायक ने साइबर सेंटर का किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष कुमार शर्मा‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव बाजार पर एक साइबर सेंटर का उद्घाटन बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शनिवार को किया गया। सबसे पहले साइवर सेंटर में सत्यनारायण भगवान की पूजा अर्चना और कथा किया गया । इसके पश्क्षत बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, मुखिया मिंटू तिवारी‚ पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि नुरूलहकहक अंसारी ने सुयंक्त रूप से फीटा काट कर दुकान का उद्घाटन किया।
इस दौरान कंप्यूटर संचालक के व्यवस्थापक दूधनाथ शाह उर्फ लड्डू शाह ने बताया कि आजकल डिजिटल इंडिया का लाभ लेने के लिए कंप्यूटर सेंटर होना बहुत ही जरूरी है। मेरे आग्रह पर विधायक बच्चा पांडे, मुखिया मिंटू तिवारी, समाजसेवी नुरुल हक अंसारी मेरे दुकान का उद्घाटन किए, यह मेरे लिए गर्व की बात है।
अब कंप्यूटर से संबंधित काम के लिए ग्रामीणों को शहर नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे और सत्यनारायण भगवान का प्रसाद ग्रहण किया ।
गोली लगने से दो युवा घायल
श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष कुमार शर्मा‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के सराय ओपी क्षेत्र के एम एम कॉलोनी में किसी बात को लेकर मामला इस कदर बढ़ गया की दो छात्रों को हाथ में गोली लग गई।जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।
इस मामले में इलाज के क्रम में सहयोग कर रहे समाजसेवी श्रीनिवास यादव के द्वारा पूछने पर घायल आयान और सोएब खान ने बताया कि हम लोग कोचिंग से लौट रहे थे, उसी दौरान दो पक्ष में मारपीट हो रहा था।
मारपीट के दौरान ही गोली चल रही थी। इसी क्रम में हम दोनों को गोली आ लगी। वही एक साकिर अहमद भी सिर पर चोट लगने से घायल हो गया। फीलहाल इस मामले में पुलिस जांच के बाद ही बात सामने आएगा। उधर एमएम कॉलोनी में गोली चलने की खबर से लोग दहशत में गए । पुलिस मामले की जांच कर रही हैǃ
यह भी पढ़े
वह वीर सपूत जिसने कर दिया था क्रूर कलेक्टर का अंत,कैसे?
मशरक की खबरें : पुलिस ने बंद मकान में चोरी कांड का किया खुलासा, एक गिरफ्तार
सोशल मीडिया के हर एक यूजर को ‘आवारा मीडिया’ पढ़ना चाहिए : शिक्षा मंत्री
क्यों मनाई जाती है बसंत पंचमी?