जिओ फाउंडेशन के सदस्यों ने असहायों के बीच किया भोजन वितरित
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक पटना के सौजन्य से वसंत पंचमी के आगमन पर सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया।
जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक पटना के सक्रिय सदस्यों द्वारा घूमघूम कर ज्ञान भवन बापू सभागार, गांधी मैदान गोलार्ध, साथ ही एग्जीबिशन रोड और कंकड़बाग स्लिम एरिया में असहाय, रोड पर जीवन यापन करने वाले और जरूरतमंदों को भोजन कराया गया।
कार्यक्रम के संचालक युवा समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा कि पावन पर्व बसंत पंचमी एवं ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती से प्रार्थना है कि समाज में व्याप्त जड़ता व अज्ञानता के अंधकार को समाप्त कर शिक्षा व उन्नति से सभी को अभिसिंचित करें। सभी को बधाई देते हुए मानव जाति के कल्याण हेतु प्रार्थना की गयी।
वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी कुमारी सरस्वती जी ने कहा कि मानव सेवा पृथ्वी पर सर्वश्रेष्ठ सेवा है। सभी जिओ पर सम्मान दृष्टि रखनी चाहिए। इस मौके पर कमांडेंट अभिषेक वर्मा, जितेंद्र कुमार, सुनील यादव, अभिषेक कुमार, पवन कुमार, धैर्य कुमार आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
जीवन साथी चुनना हुआ आसान‚ दाम्पत्य जीवन पर आज ही करें अपना रजिस्ट्रेशन
बिहार में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘बिहार डिज़ीपेक्स-2022
क्या देश की राजनीति मंडल और कमंडल से आगे निकल चुकी है?
बड़ी संख्या में लोग साइबर ठगी के शिकंजे में फंस रहे हैं,क्यों?