ग्रामीण अंचल में रही सरस्वती पूजनोत्सव की धूम
* सरस्वती पूजनोत्सव का हुआ भव्य आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के जोगापुर कोठी के पटेल नगर में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूज-अर्चना श्रद्धा और भक्ति के साथ की गयी। इस अवसर पर ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने मास्क लगाकर और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते पूजा की व मां सरस्वती से संपूर्ण विश्व के कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा।
उन्होंने ज्ञान, बुद्धि व विद्या म़ा माता सरस्वती से आराधना की कि मां हमें ऐसा वरदान दें कि हम सब बालक व बालिका देश विदेश में भारतवर्ष सिर ऊंचा कर सकें।
इस मौके सभी ग्रामीणों और बच्चों के बीच मास्क वितरित किया गया। आयोजक नवीन सिंह पटेल ने बताया कि इस स्थल पर सरस्वती पूजनोत्सव का कार्यक्रम 1978 से लगातार होते आया है।
इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह, संजय सिंह, नवीन सिंह पटेल, रिषी कुमार सिंह,आकाश कुमार, रोहित कुमार, पूनम कुमारी,पूजा कुमारी, सोनिया,नीलम, रूपा, श्वेता, शालनी, अंजली, कंचन,आरोही, राजीव कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
जीवन साथी चुनना हुआ आसान‚ दाम्पत्य जीवन पर आज ही करें अपना रजिस्ट्रेशन
जिओ फाउंडेशन के सदस्यों ने असहायों के बीच किया भोजन वितरित
बिहार में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘बिहार डिज़ीपेक्स-2022
बिहार में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘बिहार डिज़ीपेक्स-2022
क्या देश की राजनीति मंडल और कमंडल से आगे निकल चुकी है?
बड़ी संख्या में लोग साइबर ठगी के शिकंजे में फंस रहे हैं,क्यों?