बसंत पंचमी के अवसर पर परमपरागत होली का शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा । सनातन धर्मावलंवियो के सौहार्द्र व भाईचारे के पावन त्योहार होली का शुभारंभ बसंतपंचमी को सरस्वती पूजनोत्सव व होलीगीत से शुरू हो गया।
गडखा प्रखंड के कोठिया-नरांव के मदनपुर ठाकुरबारी मे होली गीत पर स्थानीय कलाकारो व होली गायक ग्रामीणो ने होली गीत के पूर्व गौरीगणेश म माता सरस्वती का धयान व सुमीरण किया इसके बाद होली गीत गाकर उपस्थित ग्रामीणों को आत्म विभोर कर दिया।
एक दूसरे को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर उपस्थित कलाकारो व ग्रामीणो ने अबीर लगाकर बसंतपंचमी की बधाईयां दी व मंगल कामनांओ के साॅथ होली की अग्रीम बधाईयां दी।
उपस्थित गायन मंडलियो मे कोठिया-नरांव के सुविख्यात कलाकार सुनील व्यास,शिलानाथ तिवारी,रमेश सिंह,चितरंजन सिह, शिव प्रसाद सिह,प्रभाकर तिवारी,प्रवीण सिह,संतोष सिह,बालेश्वर साह रामचंद्र साह आदि ने होली गीत पर स्वयम् भी झूमो और उपस्थित लोगो को झूमाया।
यह भी पढ़े
जीवन साथी चुनना हुआ आसान‚ दाम्पत्य जीवन पर आज ही करें अपना रजिस्ट्रेशन
जिओ फाउंडेशन के सदस्यों ने असहायों के बीच किया भोजन वितरित
ग्रामीण अंचल में रही सरस्वती पूजनोत्सव की धूम
स्टार कॉन्सेप्ट क्लासेज के विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास से मनाया बसंत पंचमी
बिहार में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘बिहार डिज़ीपेक्स-2022
बिहार में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘बिहार डिज़ीपेक्स-2022
क्या देश की राजनीति मंडल और कमंडल से आगे निकल चुकी है?
बड़ी संख्या में लोग साइबर ठगी के शिकंजे में फंस रहे हैं,क्यों?