Hasanpura: शाईन पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ की गई माँ सरस्वती की पूजा अर्चना.
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, हसनपुरा, सीवान (बिहार)
जिले के हसनपुरा प्रखंड अन्तर्गत रजनपुरा स्थित शाईन पब्लिक स्कूल में शनिवार को बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर श्रद्धाभक्ति के साथ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने माँ सरस्वती से शिक्षित एवं समृद्ध भारत के लिए प्रार्थना की। साथ ही विद्यालय खोलने के लिए सरकार से गुहार लगायी। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। सरस्वती पूजा को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखा गया।
- यह भी पढ़े……
- शादी उत्सवों पर लगाएं पौधा, जीवन में आएगी खुशहाली- डॉ प्रकाश
- कभी न भूलने वाली लता दी की गायिकी.
- लता दी भारत की असली कोहिनूर है।
- मेरी आवाज ही पहचान है, गर याद रहे…
- उनके खालीपन को भरा नहीं जा सकता–पीएम मोदी.