जहरीली शराब से मृत परिजनों के मुआवजा देने की मांग को लेकर लोजपा रा के कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल पर बैठे

जहरीली शराब से मृत परिजनों के मुआवजा देने की मांग को लेकर लोजपा रा के कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल पर बैठे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

जहरीली शराब पीने से मृत परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर लोजपा रामबिलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पश्वान के आह्वान पर लोजपा के कार्यकर्ताओं ने सोमबार को प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठा।आंदोलन का नेतृत्व लोजपा के बरिये नेता आदित्य कुमार सिंह उर्फ टूना ने किया।

उन्होंने कहा कि जहरीली शराब पीने से लगभग 16 लोगो की मौत हो गई है। अमनौर में शराब पीन चार लोगों की मौत हुई है,लेकिन अधिकारी नही धंधेबाजों के बिरुद्ध करवाई कर रही है नही पीड़ित परिजनों की सुधि ले रही है। मौत के मामले में अधिकारी मात्र पांच लोगों की मौत की पुष्टि कर रही है।शराब बंदी सरकार के विफल योजना है।

घटना के बाद भी क्षेत्र में शराब का धंधा जोरो पर है,धंधेवाज खुले तौर पर घूम रहे है।पुलिस का उन्हें संगरक्षण प्राप्त है।इन्होंने सरकार से मांग किया कि जहरीली शराब से मृत परिजनों को दस दस लाख रुपया व एक सरकारी नौकरी जबतक नही मिलती है हमलोग अनिशिचित कालीन भूख हड़ताल पर बने रहेंगे,भूख हड़ताल पर बैठे संतुजय शर्मा ने बताया कि शराब से मरने वाला ब्यक्ति की मृत्यु नही हत्या की गई है,

सरकार को पीड़ित परिजनों के घर आकर इन्हें सांत्वना देना चाहिए।इस मौके पर मीरा देवी,किशोर महतो,रमावती देवी,लाल बाबू महतो,रविंदर महतो,दिलीप महतो,कामेश्वर महतो,समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

यह भी पढ़े

अपने पीछे छोड़ गईं लता दीदी करोड़ों की संपत्ति,कौन होगा अब मालिक?

पुलिस ने एक शराब धंधेबाज के घर से 340 लीटर देशी शराब बरामद किया

समुदाय आधारित कार्यक्रम गोदभराई का हुआ आयोजन

मशरक की खबरें ः  डुमरसन में मोबाईल टावर से 24 पीस बैट्री चोरी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!