भगवानपुर हाट की खबरें – प्रखंड क्षेत्र में मां सरस्वती की प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सिवान
सीवान जिले के भगवानपुर हाअ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार को मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं ने प्रखंड के विभिन्न तालाबों व नदियों में प्रतिमाओं का विसर्जन किया।
वसंतपंचमी के दिन शनिवार को श्रद्धालुओं ने ज्ञान व विद्या की देवी मां सरस्वती की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की। इससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। प्रतिमा विसर्जन को लेकर सोमवार को दिनभर चहलपहल रही।
प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर गांव के शिव-काली मंदिर परिसर, सारीपट्टी, चक्रवृद्धि, सोन्धानी, ब्रह्मस्थान, चोरौली, माघर, मोरा, महम्मदा, सकरी, विमल मोड़ सहित विभिन्न स्थानों पर आकर्षक पंडाल में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई थी। इस वर्ष सारी पट्टी रौनक नगर स्थित रौनक सरोवर में प्रतिमा विसर्जन पर ग्रामीणों द्वारा
प्रतिबन्ध लगाए जाने से सर्वाधिक प्रतिमा धमई नदी अथवा दूसरे दूसरे तालाब में किया गया । रौनक सरोवर संरक्षण के लिए ग्रामीणों ने प्रतिमा विसर्जन अथवा किसी भी तरह का गंदगी से
फैलाने से रोक लगा दी है ।
संत टुकर दास की दूसरी पुण्यतिथि अनुवाईयो ने मनाई ।
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सिवान
सीवान भगवानपुर हाट प्रखंड के भगवानपुर गांव स्थित संत टुकर दास की मठिया पर सोमवार को उनकी दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। संत टुकर दास वर्ष 2020 में वसंत पंचमी के दो दिन बाद सप्तमी तिथि को शरीर को त्यागकर ब्रह्मलीन हो गए थे। उनके दूसरे पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इसमें उनके अनुयायी शामिल हुए। उनके शिष्य नागमणि ने बताया कि वे श्री गंगा दास उर्फ मुंजिया दास के शिष्य थे। संत टुक र दास के बारे में कहा जाता है कि त्याग व तपस्या के प्रति मूर्ति थे । मौके पर विक्रमा राय, शत्रुध्न सिंह, अशोक सिंह, नरेश सिंह, नागेन्द्र सिंह, देवानंद राम, शम्भू यादव, मोहन यादव, पारस मांझी, चन्द्रमा राय, दुर्गा राय, मुन्ना ठाकुर, गुड्डू कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
बाइक चोर सहित दो को भेजा गया जेल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सिवान
रविवार के शाम भगवानपुर मछली बाजार से एक मछली विक्रेता के बाइक चोरी करते पकड़े
गए युवक सहित मोरा बाजार पर शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी को पुलिस सोमवार को
जेल भेज दिया ।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि रविवार को मछली बाजार से मछली
विक्रेता सतेंद्र साहनी की बाइक चोरी करते पकड़े गया सारण जिला के सहाजितपुर थाना क्षेत्र
के मंजीत सिंह को मौके से पकड़ लोगो ने पुलिस के हवाले कर दिया था । वहीं भगवानपुर का रौशन साह मोरा बाजार पर शराब पीकर हंगामा कर रहा था । जिसे लोगो के सूचना पर गिरफ्तार
किया गया । दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया ।
यह भी पढ़े
वैष्णव संत रामानुजाचार्य स्वामी का भव्य मंदिर.
वार्ड समिति की बैठक में धांधली का लगाया आरोप
लूट खसोट की भेंट चढ़ी मनरेगा द्वारा लगाए गए सैकड़ों पौधे, पानी के अभाव में तोड़ा दम
भाजपा कार्यकर्ताओं ने लहेजी में चलाया माइक्रो डोनेशन अभियान