Breaking

पूर्व सांसद लालबाबू प्रसाद यादव की 10 वीं  पुण्‍यतिथि मनायी गयी

पूर्व सांसद लालबाबू प्रसाद यादव की 10 वीं  पुण्‍यतिथि मनायी गयी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया बाजार स्थित गोपाल मैरेज हाल के प्रांगण में राष्ट्रीय जनता दल के नेता पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद रहे स्वर्गीय लालबाबू प्रसाद यादव जी का 10 वीं पुण्यतिथि मनायीं गईं l उन्होंने शिक्षक से लेकर विधायक एवं सांसद तक का सफर तय किया l वे बहुत ही नेक दिल और ईमानदार व्यक्ति थे जो कभी लोभ – लालच नहीं की और ये इतने ईमानदारी से अपनी जीवन जिया l

जो काम उन्होंने किया वह काम एक मिशाल बन गया वे एक शिक्षक होते हुए गरीब बच्चों कि आर्थिक सहायता किया अपने वेतन से बच्चों का परीक्षा फार्म भरवा कर परीक्षा दिलवा कर बच्चों को कामयाब बनाने का काम किया और लोंगो के दिलों में बसने का काम किया तभी जाकर उन्होंने शिक्षक से प्रधानाध्यापक से विधायक से सांसद बने जन्म भूमि से लेकर कर्म भूमि को विकसित किया यहाँ तक ही नहीं गोपालगंज जिले में जो अम्बेडकर चौक और अम्बेडकर भवन बना है इन्ही का बनवाया हुआ है, सिधवलिया और नबीगंज में ब्लॉक, हॉस्पिटल,तथा स्कूल को बनवाने का कार्य किया गोपालगंज और सिवान जिले को विकास की ओर अग्रसारित करने का कार्य किया l

शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया इसीलिए इन्हे शिक्षा का जननायक कहा गया तथा सच तो ये है की उन्होंने कभी हार नहीं माना माले नेता कहा कि उनका विचार नेक तथा था जो आज हमलोग के बीच जिन्दा है उन्हें हमलोग कभी नहीं भूल पाएंगे l

उक्त व्यक्ति ने कहा कि 75% बच्चे उन्ही के कॉलेज से पढ़े है जो आज शिक्षक बने है, आर्मी, नेवी, तथा आज का नेता बने हुए है नहीं तो सिधवलिया में राजनीती कोई नहीं जनता था उन्ही का देन है कि आज विधायक, प्रमुख, उप प्रमुख, जिला पार्षद, मुखिया बने हुए है l

मौक़े पर उपस्थित माननीय बैकुंठपुर के राजद विधायक प्रेम शंकर यादव ने उनकी मूर्ति स्थापित करने के लिए 50.000, रूपये देने को कहा और कम पड़ने पर सारण एमएलसी वीरेंद्र प्रसाद यादव सहयोग करने को कहा अगले पुण्यतिथि तक मूर्ति स्थापित कर देंगे I उपस्थित राजद एमएलसी प्रत्याशी दिलीप सिंह, चिंटू सिंह, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, शुभनारायण यादव, गणेश यादव, डॉ रामरातन यादव, कमल देव यादव, सुनील कुमार, प्रेम यादव, पप्पू कुमार,शिवजी राय, सरफुदीन मिया, इरफ़ान अली, जीतेन्द्र कुमार

यह भी पढ़े

वैष्णव संत रामानुजाचार्य स्वामी का भव्य मंदिर.

वार्ड समिति की बैठक में धांधली का लगाया आरोप

 लूट खसोट की भेंट चढ़ी मनरेगा द्वारा लगाए गए सैकड़ों पौधे, पानी के अभाव में तोड़ा दम

भाजपा कार्यकर्ताओं ने लहेजी में चलाया माइक्रो डोनेशन अभियान

Leave a Reply

error: Content is protected !!