मैरवा सेवतापुर मलिकान में श्रीरूद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के मैरवा प्रखं के सेवतापुर मलिकान में श्री रुद्र माहयज्ञ 7 फरवरी से प्रारंभ हो गया। यह महायज्ञ 14 फरवरी तक आयोजन किया गया है । सोमवार को कलश यात्रा यज्ञाचार्य दिवाकर तिवारी जी के नेतृत्व में निकला। यह महायज्ञ सात यज्ञाचार्य दिवाकर तिवारी(पुजारी) ,रितेश मिश्रा, काशीनाथ सुक्ला ,शिवेश त्रिपाठी,संतोष सुक्ला,राधोनंद पाठक ,हिमांशु पांडेय,उदयभान पाण्डेय, रामदास चौबे करा रहे हैं।
महायज्ञ में यजमान क्रमश मैनेजर सिंह,साधु शरण सिंह,मुकुल सिंह,आजाद सिंह,बीरेंद्र सिंह, जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों का भीड़ कलश में शामिल होने के लिए उमड़ पड़ा। कलश यात्रा सेवतापुर मालिकन होते हुए क्रमशः गांव के शंकर जी,दुर्गा जी, ब्रह्म स्थान , हनुमान जी,पूजन हुआ सेवतापुर ग्राम होते हुए मैरवा हरिराम ब्रह्म के स्थान पर कलश जल भरा गया ।इस मौके पर रमेश सिंह पूर्व मुखिया,पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह ,रामाश्रय सिंह,उमेश सिंह,छोटेलाल यादव सरपंच ,इत्यादि हजारो के संख्या में लोग उपस्थित थे।
कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह पर सेवतापुर पंचायत के पूर्व मुखिया पिंकी देवी द्वारा पानी, मिश्री,पेठा का प्रबंध किया गया था। महायज्ञ में रामकथा मधुकर जी द्वारा किया जाएगा तथा वृंदावन से आये लोग रामलीला व रस लीला करेंगें।
यह भी पढ़े
वैष्णव संत रामानुजाचार्य स्वामी का भव्य मंदिर.
वार्ड समिति की बैठक में धांधली का लगाया आरोप
लूट खसोट की भेंट चढ़ी मनरेगा द्वारा लगाए गए सैकड़ों पौधे, पानी के अभाव में तोड़ा दम
भाजपा कार्यकर्ताओं ने लहेजी में चलाया माइक्रो डोनेशन अभियान