जिले का स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह मनाने की पहल.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले के स्वर्ण जयंती वर्ष को यादगार बनाने के लिए यहाँ के बुद्धिजीवियों ने पहल की है । प्रो. जीतेन्द्र वर्मा जिले के अनछुए घटनाओं , साहित्यिक – सांस्कृतिक हलचलों , सबाल्टर्न व्यक्तियों पर एक पुस्तक तैयार कर रहें हैं जबकि शोधार्थी राजेश पांडेय आजादी के लड़ाई में भाग लेने वाले अनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर एक पुस्तक लिख रहें हैं ।
प्रसिद्ध लेखक इरशाद अहमद जिले के उर्दू साहित्य का इतिहास और सीवान के सपूत नाम से दो पुस्तकें लिख रहें हैं ।
इसी क्रम में जिले के बुद्धिजीवियों सर्वश्री प्रो. जीतेन्द्र वर्मा , इरशाद अहमद , राजेश पांडेय ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर इस अवसर पर जिले का गजेटियर निकालने की माँग की है ।
ज्ञात हो की सीवान को 1972 में एक जिले के रूप में घोषित किया गया,जो बिहार राज्य के पश्चिमी भाग में स्थित है, मूल रूप से सारण जिले का 1848 से एक अनुमण्डल था|आज जिले में कुल 19 ब्लॉक – सीवान, मैरवा, दरौली, गुठनी, हुसैंगंज, हसनपुरा, जिरादेई, अंदर, नौतन, रघुनाथपुर, सिसवन, बरहरिया, पचरूखी सिवान अनुमण्डल मे और महाराजगंज, दरौधा , गोरेयाकोठी, बसंतपुर, भगवानपुर और लखड़ी नबीगंज महाराजगंज अनुमण्डल मे है।
- यह भी पढ़े……
- ग्रामीणों ने विद्यालय में अनियमितता की शिकायत
- युवा साहित्यकार आनन्द प्रकाश की रचना बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में शामिल
- 75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम का हुआ भव्य समापन
- आर्थिक अपराध इकाई बिहार ने भ्रष्ट डीएसपी के ठिकानों पर कर रही है छापेमारी
- रघुनाथपुर के पतार से देसी शराब सहित एक कारोबारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल