युवा साहित्यकार आनन्द प्रकाश की रचना बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में शामिल
श्रीनारद मीडिया, सिवान, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के बरपलिया गांव निवासी डा शम्भू चौधरी के पुत्र आनन्द प्रकाश की रचना ओ एम जी बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में शामिल हुई है ।इस रिकॉर्ड में सिवान जिले से अभी तक ये पहले युवा साहित्यकार हैं जिनकी रचना को इसमें स्थान मिला है जो जिले के लिए गर्व की बात है।
बताया जाता है की भारत सरकार द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव से प्रेरित देश प्रेम को समर्पित एक सांझा काव्य संग्रह भारत@75 प्राची डिजिटल पब्लिकेशन द्वारा मुद्रित और प्रकाशित किया गया है जिसमें सम्पूर्ण भारत के नामचीन 75 रचनाकारों की उत्कृष्ठ 75 रचनाएं शामिल की गई हैं। जिसमें आनन्द प्रकाश की रचाना को प्रमुखता से स्थान मिला है।
प्राची डिजिटल पब्लिकेशन के इस अनूठे रिकॉर्ड को भारत सरकार के ओ एम जी बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। जिसमे ‘स्वर्णिम भारत’ शीर्षक की अपनी रचाना में आनन्द ने प्राचीन भारत से लेकर आधुनिक भारत के विकास यात्रा को संक्षेप में वर्णित किया है जो एक सराहनीय प्रयास है। अभी तक इनकी कई रचनाओं को पत्र पत्रिकाओं और पुस्तकों में स्थान मिल चुका है ।
जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र रहे आनन्द को बचपन से ही साहित्य सेवा में रुचि रही है। अभी तक इन्होंने राष्ट्रदर्शन,युग संवाद,साझा संग्रह धूल धूसरित फूल,अस्तित्व आदि के सम्पादक और सह संपादन का कार्य संभाला है।
इनके इस उपलब्धि पर साहित्यकार डॉ अर्चना पाण्डेय अर्ची, डॉ मन्नू राय, विक्रांत कुमार ठाकुर,रुचिका राय,डॉ आर सी कुशवाहा,डॉ कन्हैयालाल गुप्त,डॉ जनार्दन सिंह,जदयू जिला प्रवक्ता सुनील ठाकुर,भोजपुरी कवि सत्येंद्र सिंह सिवानी,डा पुनीत सिंह आदि ने अपनी शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़े
75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम का हुआ भव्य समापन
आर्थिक अपराध इकाई बिहार ने भ्रष्ट डीएसपी के ठिकानों पर कर रही है छापेमारी
रघुनाथपुर के पतार से देसी शराब सहित एक कारोबारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Raghunathpur: प्रखण्ड प्रमुख ने मंदिर परिसर में मिट्टीकरण ईटकरण व अन्य कार्यों का किया शिलान्यास