सीवान में टेम्पू से दब कर युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
श्रीनारद मीडिया‚ आर के चौधरी हुसैनगंज सीवान ( बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा निवासी का सोमवार की रात्रि में सीवान आंदर मुख्य सड़क पर फरीदपुर में सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपनी बहन के घर फरीदपुर गया था वहाँ लौटने के क्रम में आंदर से सीवान की तरफ टेम्पू लोहे का ग्रील लोड करके जा रहा था । उसी दौरान ओवर लोड होने के कारण सड़क पर जा रहे मृत युवक के शरीर पर पलट गया जिसमें दब जाने के कारण उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस वहाँ पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया । मृत युवक हथौड़ा उत्तर टोला निवासी हकीम अंसारी के पुत्र सोहराब अंसारी उम्र 45 वर्ष बताया जाता है। सोहराब की मौत के बाद उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।
युवक सऊदी में प्राईवेट जॉब करता थाǃ उसको 1 लड़का है जिसका उम्र 10 वर्ष तथा 2 लड़की है जिसकी उम्र 7 वर्ष तथा एक 5 वर्ष की है । मृतक 5 महीना पहले ही सऊदी अरब से घर आया था पुलिस शव को पोस्टमार्टम के पश्चात् दाह संस्कार के लिए शव को उसके परिजनों को सौंप दिया । टेम्पू चालक सड़क पर ही टेम्पू छोड कर फरार हो गयाǃ
यह भी पढ़े
वायनाड वन्यजीव अभयारण्य (WWS) की ओर वन्यजीवों का मौसमी प्रवास क्यों शुरू हो गया है?
अमेरिका और ईरान के बीच संबंधों की बहाली से भारत पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
लता जी अपने गानों से के साथ सदा हमारे दिलो में अमर रहेगी।
हाथ की लकीरें बताती हैं आपकों किस क्षेत्र में मिलेगी सफलता, चेक करें अपनी हथेली