संत इंदर दास के मठ पर संत समागम सह भंडारा आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर गांव के बरेठ स्थित संत इंदर दास के मठिया पर मंगलवार को संत समागम सह भंडारे का दो दिवसीय आयोजन के आखरी दिन की विदाई किया गया। बसंत पंचमी के दो दिन बाद यह आयोजन किया जाता है । जहां प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए संत भाग लेते है ।
इंदर दास के मठ पर चलने वाले दो दिवसीय भंडारा के आयोजक मंडली के सदस्य नागेन्द्र सिंह , रमेश सिंह मंटू कुमार संजय कुमार गुप्ता , कामेश्वर प्रसाद एवं त्रिलोकी प्रसाद सोनी ने बताया कि इस स्थल पर वह सभी संत पधारते है जो सारी पट्टी स्थित रौनक नगर में बसंत पंचमी के अवसर पर स्वामी रौनक दास प्रभु के समाधि पर पहुंचते है ।
यहां भजन कीर्तन , सतसंग का दो दिनों तक आयोजन होता है । इस अवसर पर भंडारा के अंतिम दिन मंगलवार को सभी आगत संतो को भोजन करा आयोजन समिति द्वारा एक एक लोटा , धोती , साड़ी एवं नगद राशि भेट कर विदा किया गया ।
यह भी पढ़े
नहीं रहे महाभारत के ‘भीम’ प्रवीण कुमार सोबती !
रघुनाथपुर में 709 लोगो को लगाया गया कोरोना का टीका‚ 359 कोविड टेस्ट में सभी निगेटिव
विलक्षण प्रतिभा के धनी रहे विज्ञानी सत्येंद्र नाथ बोस,कैसे?
अवैध बालू खनन मामले में निलंबित एसडीपीओ संजय कुमार के दो ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई ने की छापेमारी