Breaking

 काल बनकर आया घना कोहरा‚ बालवीर को लिया आगोश में

काल बनकर आया घना कोहरा‚ बालवीर को लिया आगोश में

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बेटे की मौत से हृदयानंद का दिल का टूट गया

घर में पसरा मातम

श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के मधुबन मोड़ के एनएच 27 पर सोमवार की सुबह छाया घना कोहरा बालवीर के लिए काल बनकर आया और अपने आगोश में ले लियाǃ घना कोहरे के कारण आपस में टकराई चार बड़ी वाहनों में से एक ट्रक ने पास से गुजर रहे स्कूल वैन पर पलट गयाǃ जिससे उसमें सवार बनकट निवासी हृदयानंद चौधरी का  आठ वर्षीय पुत्र बालवीर माैके पर दम तोड़ दिया‚ जबकि उसके पास उसके पास  बैठे चार बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में  शिवम कुमार 6 वर्ष‚ सत्यम कुमार 5 वर्ष‚ शुभम कुमार 6 वर्ष‚ विकास कुमार 5 वर्ष शामिल हैǃ किसी के हाथ टूटा है तो किसी के पैर टूटा है तो किसी के सिर में काफी चोट लगी हैǃ सभी घायलों का ईलज सीवान स्थित रामाजी चौघरी के पास चल रहा है।

कैसे हुई घटना ः शिशु ज्ञान मंदिर स्कूल के संचालक बीर बहादुर सिंह का  पुत्र गोलू कुमार सिंह स्कूल वैन ड्राइवर जो सुबह साढ़े सात बजे NH-27 होकर स्कूल वाहन लेकर जा रहा था । घना कोहरा था जिससे वह धीरे धीर बाये तरफ से गुजहर रहा थाǃ उसी ट्रैक पर उसके दाये तरफ चल रहे एक बस ने सामने के ट्रक में टक्कर मारा और देखते देखते चार वाहन आपस में टकरा गयी । इसी में एक ट्रक जिसपर प्लाई बोर्ड लदा हुआ था टक्कर लगने के बाद वह पास से गुचर रही स्कूल वैन पर जा गिराǃ वैन के पिछले हिस्सा ट्रक के गिरने के दौरान चपेट में आया और अपने घर से पढ़ने जा रहे पांच बच्चें जो पीछे बैठे थे‚ वे सभी दब गयेǃ जिसमें बालवीर किनारे बैठा था जिससे वह मौके पर दम तोड़ दिया‚ जबकि अन्य चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गयेǃ

सरकार के नियमानुसार न  स्कूल वैन का रंग पीला होगा लेकिन  BR -29 PA 3749 पीला नहीं थाǃ लेकिन उसका रजिस्ट्रेशन‚ इंश्युरेंस‚ पालुशन‚ ड्राइवर का लाईसेंस सभी वैध है । इस मामले में ट्रक UP-22 T 8227 के ड्राइवर सतीश सिंह पिता मुन्ना सिंह,बरैली यूपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज दिया हैǃ

इस घटना से बालवीर के पिता हृदयानंद चौधरी श्रीनारद मीडिया से बात करते हुए अपने आंसू नहीं रोक सके। उन्होंने कहा कि सोमवार की घना कोहरा और बंदी के बाद स्कूल खुलना हमारे लाल के लिए काल बनकर आया थाǃ अगर यह मालूम होता तो मैं अपने कलेजे को स्कूल नहीं भेजतेǃ

सरकारी मुआवजा को लेकर ग्रामीण एनएच जाम किया था लेकिन पीड़ित परिवार को कोई सरकारी सहायता नहीं मिला है न ही किसी सामाजिक और जनप्रतिनिधियों से कोई सहयोग मिला हैǃ

यह भी पढ़े

मां भगवती की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकला कलश यात्रा

मशरक की खबरें ः सरस्वती पूजा में खिचड़ी प्रसाद में नमक को लेकर आपसी विवाद में मारपीट, एक घायल

बसंत आते ही तैयार होने लगा शमी का पौधा.

संत इंदर दास के मठ पर संत समागम सह भंडारा आयोजित

नहीं रहे महाभारत के ‘भीम’ प्रवीण कुमार सोबती !

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!