पंचदेवरी रेलवे स्टेशन का होगा काया कल्प : डीआरएम

पंचदेवरी रेलवे स्टेशन का होगा काया कल्प : डीआरएम श्री नारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी गोपालगंज : पंचदेवरी रेलवे सटेशन का काया कल्प होगा। यहां काम करने वाले सभी कर्मियों को उपयोग के अनुसार सारी सुबिधएं मुहैया करायारी जाएगी। उक्त बातें मंडल रेल प्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय ने कही। उन्होंने कहा कि राशि के अभाव में भारत सरकार ने पंचदेवरी-भटनी रेल परियोजना पर ब्रेक लगा दिया है। उन्होंने बताया कि पंचदेवरी से चल रही ट्रेन से अभी सरकार को भारी नुकासान हो रहा है। ऐसे में भटनी तक परियोजना केा चालू करने से और नुकसान होगा। वे स्पेशल ट्रेन से निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार की देर शाम हथुआ-भटनी रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण करने पंचदेवरी पहुंचे थे। संरक्षा निरीक्षण क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने हथुआ-भटनी रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक विंडोट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए हथुआ-भटनी रेल खण्ड के मगहां, सवनही रेलवे हाल्ट एवं फुलवरिया रेलवे स्टेशन पर संरक्षित परिचलनिक प्रणाली, स्टेशन भवन,प्लेटफार्म,पैदल उपरिगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुख सुविधाएं,स्टेशन सेक्शन के समपार फाटक तथा स्टेशन पर गाड़ियों के संरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने हेतु स्टेशन पैनल, रिले रूम, ब्लाक यंत्र,संरक्षा उपकरण,स्टेशन वर्किंग नियमावली ,अनुरक्षण रजिस्टर, फेल्योर रजिस्टर,बॉथिंग ट्रैक,इंजीनियरिंग जॉइंट्स,फेसिंग/ट्रेलिंग पॉइंट एण्ड क्रासिंग का संरक्षा निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने विंडोट्रेलिंग कर हथुआ-भटनी रेल खण्ड के रेलवे ट्रैक की क्षमता,मानक के अनुसार बैलास्ट घनत्व,पुल-पुलियाओं एवं कर्वेचर पर ट्रैक मेंटेनेंस, सूचना बोर्ड,कलर लाइट सिग्नलों एवं समपार फाटकों का निरीक्षण कर उक्त खण्ड की संरक्षा परखी। इस दौरान उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (सा.प्रशा.) राहुल श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आसुतोष शुक्ला, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार, मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी पंकज केशरवानी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक बलेन्द्र पाल समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

error: Content is protected !!