जीविका दीदियों ने चलाया पूर्ण मद्यनिषेध हेतु जागरुकता अभियान

जीविका दीदियों ने चलाया पूर्ण मद्यनिषेध हेतु जागरुकता अभियान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के सधुनी मठ से शराब एवं अन्य सभी प्रकार के नशे एवं अन्य किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थो के सेवन, बिक्री व व्यापार का पूर्ण बहिष्कार हेतु बड़हरिया जीविका प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक प्रीतम कुमार की अध्यक्षता में जीविका दीदियों ने शपथ ग्रहण और जागरूकता अभियान चलाया।

इसमें जीविका के सामाजिक विकास प्रबंधक आलोक मिश्रा ने शपथ ग्रहण जागरूकता अभियांन को संबोधित करते हुए सभी प्रकार के अन्य नशीले पदार्थो के सेवन से जन्मे दुष्परिणामों की चर्चा की।

उन्होंने कहा कि जीविका दीदी के माध्यम से जागरूकता संदेश बड़हरिया नगर पंचायत के सधुनी मठ से आरंभ होकर कोईरीगांवा पंचायत के हरदियां, सदरपुर के आंगनबाड़ी केंद्र, जगतपुरा मठियां, दीनदयालपुर, भलुआड़ा के उसरी,मथुरापुर से आरंभ कर समूचे बड़हरिया के सभी घरों तक पहुँचाने की बात कही गयी।

नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु शपथ ग्रहण अभियांन मे शामिल जीविका दीदियों ने सरकार के पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए एवं किसी भी प्रकार के नशे के सेवन को अपने परिवार मे कडाई से लागू करने की शपथ भी ली।

इस अभियांन की अध्यक्षता बीपीएम प्रितम कुमार ने की। इसमें क्षेत्रीय समनवयक रविप्रकाश पांडेय, संतोष कुमार, सामुदायिक समनवयक रजनीश, मनीषा कुमारी, राजेश कुमार, रंजीत श्रीवास्तव,रामनरेश कुमार, सुरेश पासवान, जगदीश कुमार, नीलम देवी, रंजिता देवी,बेबी देवी, शोभा देवी,विभा देवी, प्रमिला देवी कृपा कुमारी एवं अन्य शामिल हुई।

यह भी पढ़े

पंचदेवरी रेलवे स्टेशन का होगा काया कल्प : डीआरएम

पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए लोजपा के कार्यकर्ता दूसरे दिन भी अनशन पर बने रहे

 काल बनकर आया घना कोहरा‚ बालवीर को लिया आगोश में

क्या लता दीदी का पुनर्जन्म होगा ?

महाभारत के ‘भीम’ प्रवीण कुमार सोबती लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!