बीजेपी नेता ने की संघ के विचारों की वकालत, वंशवाद को बताया खतरा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
बीजेपी नेता दिलीप कुमार सिंह ने मूल्यों पर आधारित और सैद्धांतिक राजनीति की वकालत करते हुए कहा है कि मूल्यों पर आधारित राजनीति में विश्वास नहीं रखने वाले और राष्ट्र के प्रति समर्पण नहीं रखने वाले से कभी देश का भला नहीं हो सकता है। साथ ही,ऐसे अवसरवादी मानव समाज का कल्याण नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने कहा है कि वैसे लोगों को राजनीति और समाज सेवा से दूर रहकर अच्छा करने वाले को सहयोग करना चाहिए।आज राजनीति और समाज सेवा अपने मूल्यों से भटकते हुए व्यवसायीकरण का शिकार होते जा रहे हैं,जो निकट भविष्य में मानवीय मूल्यों के लिए खतरा बन सकता है।इस लालची प्रवृत्ति से भारत कमजोर होगा।
देश में अब महाराणा प्रताप, मंगल पाण्डेय, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई,खुदीराम बोस, चन्द्रशेखर आजाद,लाला लाजपत राय, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस,वीरकुंवर सिंह,बिरसा मुंडा, अशफाक उल्ला खां, महात्मा गांधी, राजेंद्र प्रसाद, राजकुमार शुक्ला,फूलेना सिंह जैसे त्यागी पुरूषों के पद चिह्नों पर चलने वाले लोगों की कमी होती जा रही है।
उन्होंने कहा कि देश में इस समय संघ और संघ के विचारों से प्रेरित प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे लोगों की वजह से गलत मानसिकता लोगों पर अंकुश लगा है। नहीं तो अब तक इन परिवारवादी और वंशवादी राजनीति करने वाले और सत्ता का उपयोग अपने निजी स्वार्थों एवं अपने परिवार के लोगों, सगे-संबंधियों तक देश को सीमित कर दिया होता।
उन्होंने कहा कि आज मोदी और योगी का विरोध देश में चंद स्वार्थी लोगों द्वारा किया जा रहा है। क्योंकि मोदी और योगी गलत करने वाले को नहीं छोड़ते हैं।
यह भी पढ़े
रुद्र महायज्ञ को लेकर निकली गई भव्य कलश यात्रा
जीविका दीदियों ने चलाया पूर्ण मद्यनिषेध हेतु जागरुकता अभियान
अमनौर के तरवार में मुखिया व पूर्व मुखिया के समर्थकों के बीच हुई जमकर मारपीट
पंचदेवरी रेलवे स्टेशन का होगा काया कल्प : डीआरएम
पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए लोजपा के कार्यकर्ता दूसरे दिन भी अनशन पर बने रहे
काल बनकर आया घना कोहरा‚ बालवीर को लिया आगोश में
क्या लता दीदी का पुनर्जन्म होगा ?
महाभारत के ‘भीम’ प्रवीण कुमार सोबती लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध थे।