रघुनाथपुर के पंजवार में श्री राधाकृष्ण प्राणप्रतिष्ठा सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए निकाली गई कलश यात्रा
9 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित महायज्ञ में प्रज्ञा भारती द्वारा शाम के 6 बजे से प्रवचन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंडक्षेत्र के पंजवार गांव स्थित श्री राधाकृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सह छह दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के लिए बुधवार को पुजारी आचार्य हरिपन्ना स्वामी व बक्सर नौ लाखा मन्दिर के स्वामी रामगोपालाचार्य जी महराज के देख रेख में कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा यज्ञ मंडप से बैंड बाजा,हाथी-घोडो के साथ निकल कर गभीरार गांव के सरयू नदी के तट से सैकड़ो कन्याओं व महिलाओं ने जलभरकर पुनःयज्ञ मंडप पर लौट कर पुजा अर्चना के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया गया।
इस आशय की जानकारी पुजारी हरिपन्ना स्वामी ने देते हुए बताया कि यह श्री राधाकृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ छः दिनों तक चलेगा।
9 फरवरी को कलस यात्रा से प्रारंभ होकर 14 फरवरी 2022 को पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न होगा। इस दौरान 10 फरवरी को मंडप प्रवेश किया जाएगा। नौ लाखा मन्दिर बक्सर के स्वामी राजगोपालाचार्य के कर कमलों द्वारा प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा।
इसी क्रम में प्रत्येक दिन संध्या में 6 बजे से रात के 10 बजे तक विख्यात प्रवचन कर्ता प्रज्ञा भारती द्वारा प्रवचन प्रस्तुत किया जाएगा।
इस मौके पर महेश्वर सिंह, कृष्णा सिंह, रामजी सिंह, बच्चा सिंह, मुखिया राकेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, संजय भगत, मार्कण्डे सिंह, फ़टे सिंह, दिनेश यादव, अमितेश कुमार सिंह, सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।
यह भी पढ़े
संसद भवन में लता दीदी की तस्वीर लगाई जाये–सीमा द्विवेदी,भाजपा सांसद.
संसद भवन में लता दीदी की तस्वीर लगाई जाये–सीमा द्विवेदी,भाजपा सांसद.
दहशत में क्यों? बस झुकाव में थोड़ा परिवर्तन बना देगा अधिकारी!