सुशासन बाबू की सरकार में राजद विधायक की एक नहीं सुन रहा है बिजली विभाग
ट्रांसफार्मर व जर्जर तार बदलने को लेकर राजद विधायक ने छह महीने पहले विभाग को लिखा था पत्र.
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कुशहरा पंचायत अंतर्गत दिलावरपुर गांव के वार्ड संख्या 9 में बिजली आपूर्ति के लिए लगाया गया तार जर्जर हो जाने के कारण हो रही बिजली आपूर्ति में बाधा व किसी अनहोनी को लेकर तार बदलवाने के लिए वार्ड के लोग महीनों से पावर सबस्टेशन राजपुर का चक्कर लगा रहे हैं।
लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इससे लगता है कि विभाग के कर्मचारी किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं। जान माल की क्षति के डर से 9 फरवरी दिन बुधवार को एक बार फिर से ग्रामीणों द्वारा पावर सबस्टेशन राजपुर को तार बदलने के लिए आवेदन दिया गया।
स्थानीय विधायक हरिशंकर यादव ने भी 23 अगस्त 2021 को विभाग के कार्यपालक अभियंता सीवान के नाम एक पत्र निर्गत करते हुए दिलावरपुर तथा बड़रम पंचायत में ट्रांसफार्मर और विद्युत तार बदलने की मांग की थी।
विधायक के द्वारा मांग करने के लगभग 6 महीने बाद भी विभाग के कर्मचारियों ने इस कार्य को करना जरूरी नहीं समझा है।इससे यह लग रहा है कि सुशासन बाबू की सरकार में विपक्षी दलों के विधायकों को तवज्जो नही दे रहा है बिजली विभाग।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में दहेजलोभियों ने नवविवाहिता की हत्या कर घर छोड़कर भागे, जांच में जुटी पुलिस
89 साल के बुजुर्ग ने पत्नी और बेटी का कर दिया हत्या, वजह सामने आने पर पुलिस रह गई सन्न
लगातार पांच घंटे बनाए संबंध, अस्पताल पहुंच गया बॉयफ्रेंड